Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यहां के स्कूलों में भी होगी रविवार की छुट्टी, शैक्षणिक सत्र 2021-22 से होगा लागू

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 21 Dec 2021 12:11 PM (IST)

    लक्षदीप के स्कूलों में रविवार की बजाय शुक्रवार के दिन छुट्टी 17 दिसंबर 2021 को क्षेत्र प्रशासन द्वारा फ्रेश नोटिस जारी किए जाने तक मिलती रही। लक्षदीप प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के अनुसार क्षेत्र के स्कूलों में सप्ताह में छह कार्यदिवस होंगे और रविवार को अवकाश रहेगा।

    Hero Image
    प्रशासन का यह आदेश वर्ष शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू होगा।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ब्रिटेन के स्कूलों में रविवार की छुट्टी देने के प्रस्ताव को सन 1843 में पारित किया गया था। इसके बाद भारत में वर्ष 1857 में एक मजदूर नेता मेघाजी लोखंडे द्वारा रविवार को छुट्टी देने की मांग की गयी थी और उनके लगातार संघर्ष के बाद 10 जून 1880 को अंग्रेजों द्वारा रविवार को छुट्टी दिए जाने का आदेश देना पड़ा था। इसके बाद से ही स्कूलों में भी रविवार को अध्ययन का अवकाश और सप्ताह के शेष दिनों पढ़ाई की परंपरा चल रही है। हालांकि, लक्षदीप के स्कूलों में रविवार की बजाय शुक्रवार के दिन छुट्टी 17 दिसंबर 2021 को क्षेत्र प्रशासन द्वारा फ्रेश नोटिस जारी किए जाने तक दी जाती रही। लक्षदीप प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जारी नोटिस के अनुसार क्षेत्र के स्कूलों में सप्ताह में छह कार्यदिवस होंगे और रविवार को अवकाश रहेगा। प्रशासन का यह आदेश वर्ष शैक्षणिक सत्र 2021-22 से ही लागू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्षदीप प्रशासन के नोटिस के मुताबिक छात्रों के बेहतर शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास हेतु और उनके मॉडर्न लाइफ स्किल सिखाने हेतु जरूरी आनंदपूर्ण, प्रायोगिक और क्षमता आधारित शिक्षण को सुनिश्चित करने के लिए प्राइमरी कक्षाओं (पहली से पांचवी तक) में आनंदपूर्ण पाठन की गतिविधियों वाली ‘हालक्यॉन हाईट्स’ कार्यक्रम को लागू करने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के स्टूडेंट्स के लिए हैप्पीनेस कैरिकुलम ‘हालक्यॉन हाईट्स’ को तैयार किया गया है। इसे क्षेत्र के स्कूलों में सभी अध्ययन दिवसों पर पहले पीरिएड में आयोजित किया जाएगा और इसे देखते हुए तीसरी से पांचवी कक्षाओं के लिए आठ पीरिएड होंगे।

    इसके साथ ही, लक्षदीप प्रशासन में अपने नोटिस के माध्यम से घोषणा की कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के के प्रावधानों के अनुरूप स्कूलों में शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, कला शिक्षा और कार्य शिक्षा को इन कक्षाओं के लिए संशोधित पीरिएड में शामिल किया जाएगा।

    नई स्कूल टाईमिंग और पीरिएड

    • ये होगी नई स्कूल टाईमिंग – हर सप्ताह में 6 कार्यदिवस और सभी रविवार अवकाश
    • हर कार्यदिवस पर समय – शिक्षकों के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक। वहीं, छात्रों के लिए सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक।
    • हर कार्यदिवस पर कुल पीरिएड – दोपहर से पहले 4 पीरिएड और दोपहर के बाद 4 पीरिएड