KVS TGT 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीजीटी एडमिट कार्ड किए रिलीज, kvsangathan.nic.in से करें डाउनलोड
KVS TGT Admit Card 2023 केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी करने से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की थी जिससे अभ्यर्थियों को आवंटित शहर की जानकारी मिल सके। वहीं अब केवीएस ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

एजुकेशन डेस्क। KVS TGT 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र रिलीज कर दिए हैं। केवीएस ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (Trained Graduate Teachers, TGT) भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर रिलीज किया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इससे डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सिक्योरिटी पिन एंटर करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर प्रवेश पत्र प्रदर्शित हो जाएगा।
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी करने से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की थी, जिससे अभ्यर्थियों को आवंटित शहर की जानकारी मिल सके। वहीं, अब केवीएस ने प्रवेश पत्र जारी किए हैं। अभ्यर्थी एक और बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र के साथ, वे एक वैलिड आईडी कार्ड भी लेकर जाएं। इसके बिना उम्मीदवारों को सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। केवीएस टीजीटी परीक्षा 12 से 14 फरवरी तक कराई जाएगी।
केवीएस ने इसके पहले पीआरटी म्यूजिक, असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पदों के लिए पहले से ही एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए है। केवीएस प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
KVS TGT 2023: केंद्रीय विद्यालय टीजीटी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये स्टेप्स
केंद्रीय विद्यालय टीजीटी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं। अब होमपेज पर, “टीजीटी के पद के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की कुंजी और सबमिट करें।
अब केवीएस टीजीटी प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।