KVS PRT Admit Card 2023: केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा हेतु एग्जाम सिटी जारी, एडमिट कार्ड जल्द
KVS PRT Admit Card 2023 प्राइमरी टीचर के साथ-साथ कई नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को आवंटित एग्जाम सिटी स्लिप आज 16 फरवरी 2023 को जारी कर दी गई है।

एजुकेशन डेस्क। KVS PRT Admit Card 2023: केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। केंद्रीय विद्यालय संगठन में देश भर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर (पीआरटी) और कई अन्य नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी हेतु एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। संगठन द्वारा केवीएस पीआरटी एग्जाम सिटी 2023 को उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए आज यानि वीरवार, 16 फरवरी 2023 को जारी किए गए। नॉन-टीचिंग पदों में फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट शामिल हैं।
KVS PRT Admit Card 2023: ऐसे जानें अपना आवंटित परीक्षा शहर
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी टीचर या विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपनी आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी हेतु एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, kvsangathan.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए एनाउंसमेंट्स सेक्शन में एक्टिव प्री-एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तिथि और स्क्रीन पर दिए गए सिक्यूरिटी पिन को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे।
केवीएस पीआरटी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड लिंक
केवीएस नॉन-टीचिंग एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड लिंक
KVS PRT Admit Card 2023: एडमिट कार्ड डाउनलोड परीक्षा तिथि से दो दिन पहले
हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा पीआरटी और अन्य नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों हेतु फिलहाल सिर्फ एग्जाम सिटी स्लिप ही जारी की है ताकि वे आवंटित परीक्षा शहर के लिए अपना ट्रैवल प्लान समय रहते बना सकें। वहीं, आवंटित परीक्षा शहर में कौन सा परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है, इसकी जानकारी उम्मीदवार एडमिट कार्ड से ले सकेंगे। केवीएस द्वारा जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार अपना केवीएस पीआरटी एडमिट कार्ड 2023 परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।