Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KVS Class 1 Admission: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, पेरेंट्स रखें तैयार

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 12:28 PM (IST)

    केवीएस की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है सभी रजिस्टर्ड बच्चों की सूची पात्र बच्चों की सूची अनंतिम रूप से चयनित बच्चों की श्रेणीवार सूची वेटिंग लिस्ट और बाद की सूचियों को अनिवार्य रूप से संबंधित विद्यालयों की वेबसाइट / सोशल मीडिया हैंडल जैसे फेसबुक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रदर्शित करना अनिवार्य है। इसके अलावा स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर भी यह सूची प्रकाशित करनी होगी।

    Hero Image
    KVS Class 1 Admission 2025: निर्धारित डॉक्यूमेंट्स के सबमिट नहीं करने पर छात्र-छात्राओं के फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया कल, 07 मार्च, 2025 से शुरू हो रही है। केंद्रीय विद्याल संगठन की ओर सेजारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा एक से लेकर बालविटका (चयनित स्कूलों) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 मार्च, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। अप्लाई करने के लिए अभिभावकों को https://kvsangathan.nic.in/ पर जाकर अप्लाई करना होगा। बच्चे का एडमिशन केवीएस स्कूलों मेंं कराने का सोच रहे पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि, वे नीचे दिए दिए जा रहे डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट को ध्यान से पढ़ लें और उन्हें तैयार करके रख लें। दस्तावेज पहले से तैयार रखने पर अभिभावकों को अप्लाई करते वक्त दिक्क्त नहीं होगी। नीचे चेक कीजिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. बच्चे की लेटेस्ट तस्वीर
    2. निवास प्रमाण पत्र
    3. जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
    4. पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (अगर आवश्यक हो)
    5. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

    KVS Balvatika 1 & 3 and Class 1 Admission 2025: केवीएस बालवाटिका और पहली कक्षा से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

    • केवीएस बालवाटिका- 1, 3 और पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 07 मार्च, 2025
    • केवीएस बालवाटिका - 1, 3 और पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 21 मार्च, 2025
    • केवीएस पहली कक्षा के लिए पंजीकृत और प्रतीक्षित उम्मीदवारों की अनंतिम सूची जारी होने की तारीख- 25 मार्च, 2025
    • केवीएस बालवाटिका- 1 और 3 के लिए पंजीकृत और प्रतीक्षित उम्मीदवारों की अनंतिम सूची जारी होने की तारीख- 26 मार्च, 2025

    केवीएस फर्स्ट क्लास सहित अन्य कक्षाओं में दाखिले के लिए जारी शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    KVS Class 1 Admission 2025: केवीएस फर्स्ट क्लास सहित अन्य कक्षाओं के लिए ये मांगी है एज लिमिट

    • केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की आयु 06 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च, 2025 के अनुसार होगी।
    • बालवाटिका- 1, 2 और 3 में प्रवेश के लिए आयु क्रमश: 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होनी चाहिए, जो कि 31 मार्च,2025 के अनुसार होगी।

    केंद्रीय विद्याल संगठन की ओर से जारी निर्देश में यह कहा गया है कि,  अगर रजिस्ट्रेशन शुरुआत या फिर अंतिम तिथि के दिन सार्वजनिक अवकाश है तो फिर प्रक्रिया इसके अगले दिन शुरू होगी। फुल शेड्यूल की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।