KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 दाखिले के लिए लिस्ट 20 अप्रैल को, इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार
KVS Class 1 Admission 2023 केंद्रीय विद्यालयों कक्षा 1 दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब पहली लिस्ट 20 अप्रैल को जारी होगी। इस सूची के आधार पर दाखिला 21 अप्रैल से लिया जा सकेंगा जिसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स आवश्यक होंगे।

KVS Class 1 Admission 2023: देश और विदेशों में स्थित 1200 से अधिक केंद्रीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 1 प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा पूरी कर ली गई है। संगठन द्वारा केवीएस कक्षा 1 दाखिले के लिए आवेदन 27 मार्च से 17 अप्रैल तक ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए गए। इसके बाद अब निर्धारित योग्यता और चयन प्रक्रिया के मानदंडों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए स्टूडेंट्स की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। केवीएस द्वारा इस साल दाखिले के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहली सूची 20 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी। जिन स्टूडेंट्स का नाम पहली लिस्ट में शामिल होगा, उन्हें 21 से 27 अप्रैल के बीच दाखिला दिलाना होगा।
KVS Admission 2023: कहां और कैसे देखें कक्षा 1 दाखिले के लिए लिस्ट?
केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए जिन स्टूडेंट्स के लिए आवेदन किया गया है, उनके पैरेंट्स आवेदित केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर जारी होने वाली लिस्ट में अपने बच्चे का नाम चेक कर सकेंगे। वैकल्पिक तौर पर बच्चे के माता-पिता आवेदित केंद्रीय विद्यालय में निर्धारित तिथि पर व्यक्तिगत तौर पर जाकर पहली सूची में अपने बच्चे का नाम चेक कर सकेंगे। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए पैरेंट्स को सम्बन्धित केंद्रीय विद्यालय के कार्यालय में संपर्क करना चाहिए।
KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 दाखिले के लिए इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार
जिन छात्र या छात्राओं के नाम कक्षा 1 दाखिले की पहली सूची में शामिल किया जाता है, उन्हें प्रवेश दिलाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स को सम्बन्धित केंद्रीय विद्यालय में जमा कराना होगा। KVS एडमिशन 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक इन डॉक्यूमेंट्स में निम्नलिखित शामिल हैं:-
- छात्र/छात्रा का बर्थ सर्टिफिकेट
- सम्बन्धित कास्ट सर्टिफिकेट (एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल, बीपीएल)
- पैरेंट्स/गार्जियन का सर्विस सर्टिफिकेट
- डिफेंस इम्प्लॉयी के मामले में रिटायरमेंट सर्टिफिकेट
- रेजीडेंस प्रूफ
बता दें कि केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 प्रवेश के लिए जारी पहली सूची से दाखिले की प्रक्रिया के बाद खाली रह गई सीटों के लिए दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।