KVS Admit Card 2022: केवीएस ने प्राइमरी टीचर सहित अन्य पदों के लिए प्रवेश पत्र किए रिलीज, करें डाउनलोड
KVS Admit Card 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने केवीएस एप्लीकेशन फॉर्म नंबर डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन की जरूरत होगी। इसके ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। KVS Admit Card 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने प्राइमरी टीचर, हिंदी ट्रांसलेटर सहित अन्य पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र रिलीज कर दिए हैं। केवीएस ने यह एडमिट कार्ड आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in पर रिलीज किए हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने केवीएस एप्लीकेशन फॉर्म नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन की जरूरत होगी। इसके बाद हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। प्रवेश पत्र जारी करने से पहले, केवीएस ने PRT परीक्षा की तारीख, शहर और परीक्षा का समय जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज की गई थी। इसे आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर अपलोड किया गया था।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें केवीएस प्राइमरी टीचर एडमिट कार्ड
इन तारीखों में होगी परीक्षा
KVS PRT परीक्षा 21 फरवरी और 22 फरवरी 2023 को और 24 से 28 फरवरी 2023 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवीएस पीआरटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें। पीआरटी के अलावा, पीजीटी, हिंदी अनुवादक, और नॉन-टीचिंग पदों के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आधिकारिक साइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
KVS Admit Card 2022: How to download: केवीएस प्राइमरी टीर सहित अन्य पदों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
केवीएस प्राइमरी टीर सहित अन्य पदों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को केवीएस की आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर उपलब्ध KVS एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें। अब आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।