Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KVS Admission Guidelines 2020: देखें केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए नई गाइडलाइन, आयु सीमा और कैसे मिलेगा दाखिला

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jul 2020 08:32 AM (IST)

    KVS Admission Guidelines 2020 केंद्रीय विद्यालय ने केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2020-21 में विभिन्न कक्षाओं में दाखिले के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

    KVS Admission Guidelines 2020: देखें केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए नई गाइडलाइन, आयु सीमा और कैसे मिलेगा दाखिला

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। KVS Admission Guidelines 2020: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2020-21 में विभिन्न कक्षाओं में दाखिले के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। केंद्रीय विद्यालय संशोधित नियमों के अनुसार अब 27 फीसदी सींटें अन्य पिछड़े वर्गों यानि ओबीसी छात्रों को लिए आरक्षित रखी जाएंगी। केवीएस एडमिशन गाइडलाइन 2020 – 2021 को संगठन द्वारा कल 13 जुलाई 2020 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट, kvsangathan.nic.in पर जारी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे मिलेगा दाखिला?

    केवीएस एडमिशन गाइडलाइन 2020-21 के मुताबिक कक्षा 1 में छात्रों का दाखिला ऑनलाइन ड्रॉ सिस्टम से किया जाएगा और कक्षा 2 से कक्षा 8 में छात्रों का दाखिला प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जबकि बात करें कक्षा 9 की तो इस कक्षा में छात्रों का दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ कक्षा 11 में छात्रों का प्रवेश कक्षा 10 के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाना है। साथ ही, कक्षा 10 और कक्षा 12 में छात्रों का प्रवेश कक्षाओं में सीटों की उपलब्धता के आधार पर दिया जाएगा।

    प्रवेश के लिए कक्षाओं के अनुसार आयु सीमा

    केंद्रीय विद्यालयों की विभिन्न कक्षाओं में सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए केवीएस द्वारा आयु सीमा (न्यूनतम और अधिकतम) निर्धारित की गयी है। केवीएस एडमिशन गाइडलाइन 2020 – 2021 के अनुसार कक्षा 1 में आवेदन के वर्ष यानि 2020  में 1 अप्रैल को छात्र की की न्यूनतम आयु 5 वर्ष और अधिकतम 7 वर्ष होनी चाहिए। इसी प्रकार अन्य कक्षाओं के लिए निर्धारित आयु सीमा नीचे दिये गये हैं:-

     

    कैसे मिलेगा दाखिला?

    केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए सन्बन्धित स्थान के विद्यालय में पंजीकरण कराना होगा। हालांकि, यदि उस स्थान के केंद्रीय विद्यालय में रिक्ति नहीं है तो रजिस्ट्रेशन नहीं लिया जाएगा। कक्षा 11 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन सीबीएसई बोर्ड की 10वीं के नतीजों की घोषणा के तुरंत बाद और 20 दिनों के भीतर लिया जाता है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सम्बन्धित विद्यालय के प्रिंसिपल ऑफिस ले नि:शुल्क लिया जा सकता है।

    केवीएस एडमिशन गाइडलाइन 2020 – 2021 के लिए डायरेक्ट लिंक