KVS Admission 2025: केवीएस बाल वाटिका एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, कक्षा 1 की पहली मेरिट लिस्ट कल होगी जारी
केवीएस की ओर से बाल वाटिका 1 व 3 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज यानी 24 मार्च निर्धारित है। अगर अभिभावक किसी बच्चे का फॉर्म वापस लेना चाहते हैं वे तो 28 मार्च तक उसे विड्रॉ कर सकते हैं। कक्षा 1 के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की पहली प्रोविजनल लिस्ट कल यानी 25 मार्च 2025 को जारी कर दी जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए प्रक्रिया जारी है। जो माता-पिता अपने बच्चों को बाल वाटिका 1 व 3 में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं उनके पास आवेदन का आज अंतिम मौका है। ऐसे में पेरेंट्स बिना देरी करते हुए तुरंत ही केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इसी क्रम में जो अभिभावक आवेदन करना चाहते हैं और फॉर्म को विड्रॉ करना चाहते हैं वे 28 मार्च तक फॉर्म को वापस ले सकते हैं।
कक्षा 1 के लिए पहली मेरिट लिस्ट कल होगी जारी
केवीएस की ओर से जारी किये गए ब्रोशर के मुताबिक कक्षा 1 के लिए पहली प्रोविजनल लिस्ट 25 मार्च 2025 को जारी की जाएगी। जिन बच्चों का नाम इस लिस्ट में होगा उनके माता-पिता तय तिथियों के स्कूल में जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर अपने बच्चों को प्रवेश दिलवा सकेंगे।
बाल बाटिका 2 और कक्षा 2 के लिए इस डेट से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से बाल वाटिका 2 और कक्षा 2 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी। इसके बाद इच्छुक माता पिता इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से 11 अप्रैल तक फॉर्म भर सकेंगे।
बाल वाटिका 3 में प्रवेश के लिए आयु बच्चे की न्यूनतम आयु 5 से 6 वर्ष के बीच, कक्षा 1 में प्रवेश के लिए लिए उम्र 6 से 8 वर्ष के बीच और कक्षा 2 में एडमिशन के लिए आयु 7 से 9 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एडमिशन के लिए निशुल्क भरा जा सकता है फॉर्म
सभी गार्जियन की जानकारी के लिए बता दें कि केवीएस में एडमिशन के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है। ऐसे में सभी वर्ग के पेरेंट्स एडमिशन के लिए पूर्ण रूप से निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
- KVS Admission Application Form भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा के अनुसार एडमिशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद Login पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।