Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KVS Admission 2025-26 List: केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 लॉटरी रिजल्ट जारी, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपने बच्चे का नाम

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 05:31 PM (IST)

    केवीएस की ओर से कक्षा 1 के लिए लॉटरी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन भी गार्जियन ने क्लास 1 में एडमिशन के लिए आवेदन किया था वे संबंधित स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर तुरंत ही लिस्ट डाउनलोड करके अपने बच्चे का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन बच्चों का नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा उनको केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में दाखिला दिया जायेगा।

    Hero Image
    KVS Admission 2025 26 List इस तरीके से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से कक्षा 1 के लिए पहली लिस्ट (Lottery Result Class -1 Admission 2025-26) जारी कर दी गई है। केवीएस की ओर से लॉटरी लिस्ट स्कूलों के हिसाब से अलग-अलग जारी की गई है। जिन भी अभिभावकों ने अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 में एडमिशन के लिए आवेदन किया था वे संबंधित स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ फॉर्मेट में लिस्ट डाउनलोड करके उसमें अपने बच्चे का नाम चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स

    • अभिभावक Kendriya Vidyalaya Class 1 lottery result चेक करने के लिए स्कूल की वेबसाइट पर जाएं।
    • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर क्लास 1 लॉटरी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
    • अब कैटेगरी के अनुसार पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जायेगा।
    • इस पीडीएफ में आप अपने बच्चे का नाम, Application Submission Code, कैटेगरी आदि डिटेल चेक कर सकते हैं।

    उदाहरण के लिए अगर आपने अपने बच्चे के लिए स्कूल दिल्ली का रोहिणी-22 चुना है तो उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां से लॉटरी रिजल्ट लिस्ट डाउनलोड करें। 

    बाल बाटिका 2 एवं कक्षा 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन

    जो माता पिता केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों को बाल बाटिका 2 और कक्षा 2 में एडमिशन दिलवाना चाहते हैं उनके लिए केवीएस की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 2 अप्रैल से शुरू की जाएगी जो 11 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। अभिभावक इन्हीं डेट्स के अंदर प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। ध्यान रखें कि एडमिशन फॉर्म भरने के लिए पेरेंट्स को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा अर्थात वे पूर्ण रूप से निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।  

    बाल बाटिका 2 एवं कक्षा 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन

    जो माता पिता केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों को बाल बाटिका 2 और कक्षा 2 में एडमिशन दिलवाना चाहते हैं उनके लिए केवीएस की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 2 अप्रैल से शुरू की जाएगी जो 11 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। अभिभावक इन्हीं डेट्स के अंदर प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। ध्यान रखें कि एडमिशन फॉर्म भरने के लिए पेरेंट्स को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा अर्थात वे पूर्ण रूप से निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

    क्लास 2nd की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट 17 अप्रैल 2025 को जारी की जाएगी। इसके बाद माता पिता स्कूल में जाकर 18 से लेकर 21 अप्रैल 2025 तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी करके अपने बच्चों को प्रवेश दिलवा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- Free Boarding School: फ्री बोर्डिंग स्कूल में अपने बच्चे को कैसे दिला सकते हैं प्रवेश, यहां जानें पूरी डिटेल