Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालयों में इस साल दाखिले की प्रक्रिया शुरू, अधिसूचना जारी, आवेदन 27 मार्च से

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 12:49 PM (IST)

    KVS Admission 2023 Notification देश और विदेशों में स्थित 1200 से अधिक केंद्रीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 1 और अन्य कक्षाओं में दाखिले के लिए अधिसूचना केंद्रीय विद्यालय संगठन ने मंगलवार 21 मार्च को जारी कर दी। पहली कक्षा के लिए आवेदन 27 मार्च से।

    Hero Image
    KVS Admission 2023 Notification: केंद्रीय विद्यालय दाखिले के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर।

    एजुकेशन डेस्क। KVS Admission 2023 Notification: केंद्रीय विद्यालयों में अपने बच्चे का दाखिला इस साल कराने के इच्छुक पैरेंट्स के लिए बड़ी खबर। देश और विदेशों में स्थित 1248 केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 1 के साथ-साथ कक्षा 2 से कक्षा 10 तक की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए अधिसूचना केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) जारी कर दी गई है। संगठन द्वारा मंगलवार, 21 मार्च 2023 को जारी केवीएस एडमिशन 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 दाखिले हेतु आवेदन प्रक्रिया इसी माह के आखिरी सप्ताह के दौरान 27 मार्च से शुरू होगी और यह 17 अप्रैल 2023 तक चलेगी। वहीं, अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन 3 से 12 अप्रैल 2023 तक किए जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संक्षेप में जाने केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2023 नोटिफिकेशन

    KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय दाखिले की चयन सूची इन तिथियों पर होगी जारी

    दूसरी तरफ, केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा की सभी सीटों और अन्य कक्षा की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन किए स्टूडेंट्स में से चयनित छात्र-छात्राओं की सूची जारी किए जाने की तारीखों का भी ऐलान केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस एडमिशन 2023 नोटिफिकेशन में कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक कक्षा 1 दाखिले की पहली चयन सूची 20 अप्रैल को जारी की जाएगी और इस सूची के आधार पर दाखिला 21 अप्रैल से लिया जाएगा। सीटें रिक्त रहने पर दूसरी सूची 28 अप्रैल को और तीसरी सूची 4 मई 2023 को जारी की जाएगी। वहीं, अन्य कक्षाओं के लिए चयन सूची 17 अप्रैल को जारी होगी और दाखिला 18 से 29 अप्रैल तक लिया जाएगा। पूरा कार्यक्रम नोटिफिकेशन में देखें।

    KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालयों दाखिले के लिए कहां और कैसे करें आवेदन

    केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 और अन्य कक्षाओं के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर किए जा सकेंगे। आवेदन से पहले पैरेंट्स को संगठन द्वारा जारी केवीएस एडमिशन 2023 नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।