Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KVPY 2021: स्थगित हुई किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना फेलोशिप परीक्षा, ओमिक्रोन के चलते IISc ने की घोषणा

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jan 2022 03:23 PM (IST)

    संस्थान द्वारा जारी अपडेट के अनुसार “COVID-19 मामलों की हो रही अभूतपूर्व वृद्धि और कई राज्यों में उसके नियंत्रण हेतु लगाए जा रहे प्रतिबंधों एवं सप्ताहांत कर्फ्यू के कारण 9 जनवरी 2022 को होने वाली KVPY-एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 को छात्रों के बड़े हित में स्थगित कर दिया गया है।”

    Hero Image
    आईआईएससी ने स्टूडेंट्स से कहा है कि केवीपीवाई 2021 परीक्षा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से देखें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। केवीपीवाई 2021 परीक्षा के तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा संचालित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) के वर्ष 2021 के लाभार्थियों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षा को भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलूरू स्थगित कर दिया है। संस्थान द्वारा परीक्षा पोर्टल, kvpy.iisc.ernet.in पर जारी अपडेट के अनुसार, “COVID-19 मामलों की हो रही अभूतपूर्व वृद्धि और कई राज्यों में उसके नियंत्रण हेतु लगाए जा रहे प्रतिबंधों एवं सप्ताहांत कर्फ्यू के कारण, 9 जनवरी 2022 को होने वाली KVPY-एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 को छात्रों के बड़े हित में स्थगित कर दिया गया है।” इसके साथ ही, आईआईएससी ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि वे केवीपीवाई 2021 परीक्षा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से देखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले भी टाली गयी थी परीक्षा

    केवीपीवाई परीक्षा 2021 का आयोजन आईआईएससी, बेंगलूरू देश भर में बनाए गए केंद्रों पर 9 जनवरी 2022 को किया जाना था। हालांकि, इससे पहले परीक्षा की तारीख 7 नवंबर 2021 निर्धारित थी, जिसे बाद में टाल दिया गया था। दूसरी तरफ, आईआईएससी ने केवीपीवाई 2021 परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए थे।

    बता दें कि केवीपीवाई कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसंधान के लिए प्रतिभा और योग्यता वाले छात्रों की पहचान करना है; उनकी अकादमिक क्षमता का एहसास करने में उनकी मदद करना, उन्हें विज्ञान में अनुसंधान करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना और देश में अनुसंधान और विकास के लिए सर्वोत्तम वैज्ञानिक प्रतिभा की वृद्धि सुनिश्चित करना है। केवीपीवाई परीक्षा के माध्यम से विभिन्न कटेगरी में चयनित छात्रों को फेलोशिप प्रदान की जाती है। इस फेलोशिप के अंतर्गत स्टूडेंट्स को उनके क्लास-लेवल के अनुसार निर्धारित तीन विभागों-स्ट्रीम एसए, स्ट्रीम एसएक्स और स्ट्रीम एसबी में 5000 से 7000 रुपये प्रतिमाह की तक सहायता राशि दी जाती है।