Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    KVIC Result 2019-20: केवीआईसी ग्रुप बी और सी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, यहां देखें लिस्ट, अक्टूबर में हुई थी परीक्षा

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 11 Feb 2020 05:42 PM (IST)

    KVIC Result 2019-20 केवीआईसी ने ग्रुप बी और सी भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करते हुए घोषणा की कि उम्मीदवारों की प्रतीक्षा सूची अलग से जारी की जाएगी।

    KVIC Result 2019-20: केवीआईसी ग्रुप बी और सी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, यहां देखें लिस्ट, अक्टूबर में हुई थी परीक्षा

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। KVIC Result 2019-20: खादी ग्रामोद्योग आयोग यानि केवीआईसी ने एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए विशेष भर्ती योजना के अंतर्गत ग्रुप बी एवं सी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार केवीआईसी ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती परीक्षा 2019 में सम्मिलित हुए थे, वे आयोग द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, kvic.gov.in पर जारी अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवीआईसी ने ग्रुप बी और सी भर्ती परीक्षा परिणाम 10 फरवरी को जारी करते हुए घोषणा की कि उम्मीदवारों की प्रतीक्षा सूची अलग से शीघ्र ही जारी की जाएगी।

    केवीआईसी ने ग्रुप बी एवं सी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर 2019 को निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था।

    खादी ग्रामोद्योग आयोग ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयोग में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवों के चयन हेतु विशेष भर्ती अभियान चलाया था। ग्रुप बी पदों में असिस्टेंट डायरेक्टर, सीनियर एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव और जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद विभिन्न पद शामिल हैं, वहीं ग्रुप सी में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जानी थी। ग्रुप बी में छठें वेतन आयोग के पे-बैंड 2 के साथ रु. 5400 ग्रेड पे (सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल -9) और ग्रुप सी में पे-बैंड 1 के साथ रु. 2800 ग्रेड पे (सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल -5) के अनुसार भर्ती की गयी है।

    यहां देखें केवीआईसी ग्रुप बी और सी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची

    केवीआईसी ने ग्रुप बी और सी भर्ती 2019 नोटिफिकेशन

    केवीआईसी ऑफिशियल वेबसाइट लिंक