Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala TET Results 2022: केरल टीईटी रिजल्ट घोषित, ये है परिणाम डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 04:55 PM (IST)

    Kerala TET Results 2022 केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा श्रेणी 1 श्रेणी 2 श्रेणी 3 और श्रेणी 4 के लिए एग्जाम 03 और 04 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी। इसके बाद परीक्षा के लिए आंसर-की रिलीज की गई थी। वहीं अब फाइनल नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    KTET Result 2022 OUT: केरल टीईटी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।

    एजुकेशन डेस्क। Kerala TET Results 2022: केरल टीईटी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। केरल परीक्षा भवन (Kerala Pareeksha Bhavan) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी ktet.kerala.gov.in पर केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा (KTET) के परिणाम की घोषणा की है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जाकर नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन पेज पर अपनी कैटेगिरी, रजिस्टर संख्या और जन्म तिथि का चयन करना होगा। इसके बाद वे केरल टीईटी परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    केरल टीईटी रिजल्ट की जांच करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    KTET कैटेगिरी 1 (पहली से 5वीं कक्षा), श्रेणी 2 (6वीं से 8वीं कक्षा) और कैटेगिरी 3 (8वीं से 10वीं कक्षा) तक पढ़ाने के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। वहीं, श्रेणी 4 (लैंग्वेज टीचर) के लिए एट्रेंस एग्जाम कराया जाता है।

    दिसंबर में हुई थी परीक्षा

    केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा श्रेणी 1, श्रेणी 2, श्रेणी 3 और श्रेणी 4 के लिए एग्जाम 03 और 04 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी। इसके बाद परीक्षा के लिए आंसर-की रिलीज की गई थी। वहीं, अब फाइनल नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। नतीजे देखने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं। 

    Kerala TET Results 2022: Result 2022: How to Download KTET Result: केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर जाना होगा। अब दिखाई देने वाले होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, "KTET OCT 2022 RESULT PUBLISHED"। अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा। अब मांगी गई पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। अब विवरण जमा करें और परिणाम जांचें। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।