जानिए क्या होता है PNR नंबर, PSR से कैसे है यह अलग
10 अंकों के यूनिक कोड को PNR नंबर कहते हैं। इसका मतलब है Passenger Name Record। यह पीएनआर नंबर सिर्फ कंफर्मेंस की ही नहीं बताता बल्कि और कई जानकारियां ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। घर पर कभी कभी पापा कहते हैं कि बेटा देखना टिकट कन्फर्म हुआ क्या। आप उसके बाद टिकट पर दर्ज 10 अंकों का एक यूनिक कोड इस्तेमाल कर देखते हैं कि टिकट की वर्तमान स्थिति क्या है। इस 10 अंकों के यूनिक कोड को PNR नंबर कहते हैं। इसका मतलब है Passenger Name Record। यह पीएनआर नंबर सिर्फ कंफर्मेंस की ही नहीं बताता, बल्कि और कई जानकारियां देता है।
क्या होता है PNR नंबर
यह एक 10 अंको का यूनिका कोड होता है। जो 3+7 के कॉम्बिनेशन में होता है। जैसे- 348-6592343। इसमें शुरुआत के तीन नंबर Passenger Reservation System को बताता है। जिसे PSR भी कहते हैं। यह बताता है कि आपका टिकट बुक हो चुका है। ये शुरू के नंबर रेलवे को जोन पर निर्भर करता है। बाकि बचे सात नंबर का कोई मतलब नहीं होता। ये बस एक यूनिक आईडी देते हैं। इन पूरे 10 अंको PNR कहते हैं, जिसकी सहायता से यात्री की सारी जानकारी रखी जाती है। जैसे उसका नाम, नंबर, उम्र, बर्थ नंबर, कोच नंबर आदि।
PNR नंबर में क्या-क्या है शामिल
पीएनआर नंबर में कई सारी जानकारियां शामिल होती हैं।
1. यात्री का विवरण जैसे- नाम, उम्र, लिंग आदि
2. टिकट की डिटेल- ट्रेन नंबर, डेट्स, बोर्डिंग स्टेशन, बर्थ, कोटा
3. पमेंट डिटेल- ट्रांजैक्शन आईडी, पेमेंट मोड, टिकट फीस
4. पीएनआर नंबर बताया है कि टिकट किस जोन से बुक किया गया है। इसके शुरू का पहला नंबर यही बताता है।
1 - SCR Secunderabad PRS
2, 3 - NR, NCR, NWR, NER New Delhi PRS
4, 5 - SR, SWR, SCR Chennai PRS
6, 7 - NFR, ECR, ER, ECoR, SER, SECR Calcutta PRS
8, 9 - CR, WCR, WR Mumbai PRS
PSR और PNR में अंतर
पीएसआर और पीएनआर में काफी बेसिक-सा अंतर है। पीएसआर कोई अलग नंबर नहीं, बल्कि यह पीएनआर का ही हिस्सा है। पीएनआर के शुरुआती तीन नंबर को पीएसआर कहते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।