Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka SSLC 10th Result 2022: घोषित हुए कर्नाटक बोर्ड 10वीं के नतीजे, 85.63 फीसदी पास, इस लिंक से करें चेक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 01:03 PM (IST)

    Karnataka SSLC Result 2022 कर्नाटक बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा राज्य शिक्षा मंत्री बीसी नागेश द्वारा आज 19 मई को दोपहर 12.30 बजे आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गयी। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम रिजल्ट पोर्टल karresults.nic.in पर देख सकते हैं।

    Hero Image
    कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2022 को देखने के लिए लिंक रिजल्ट पोर्टल, karresults.nic.in पर एक्टिव गया।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Karnataka SSLC 10th Result 2022: कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (केएसईईबी) की वर्ष 2021-22 की द्वारा सकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) यानि कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा आज, 19 मई 2022 को की कर दी गई है। बोर्ड द्वारा साझा की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस वर्ष की परीक्षा में 85.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कर्नाटक एसएसएलसी 10वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा राज्य सरकार में शिक्षा बीसी नागेश द्वारा दोपहर 1 बजे आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। केएसईईबी एसएसएसएलसी रिजल्ट 2022 की आधिकारिक घोषणा के बाद 8.73 लाख छात्र-छात्राएं अपना कर्नाटक बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 को बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल, karresults.nic.in पर दोपहर 1 बजे से देख सकते हैं इसके अतिरिक्त, स्टूडेंट्स कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10 परिणाम से सम्बन्धित अपडेट केएसएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट, sslc.karnataka.gov.in पर भी देख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिंक से देखें परीक्षा परिणाम

    Karnataka SSLC 10th Result 2022: वेबसाइट और मोबाइल SMS से ऐसे देखें परिणाम

    छात्रों को अपना कर्नाटक एसएसएलसी 10वीं रिजल्ट 2022 को देखने के लिए रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए सम्बन्धित सेक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म-तारीख की डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2022 और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद छात्रों को कर्नाटक 10वीं रिजल्ट स्कोर कार्ड का सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

    दूसरी तरफ, कर्नाटक बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 को मोबाइल SMS के माध्यम से देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में KAR10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद बोर्ड द्वारा केएसईईबी 10वीं रिजल्ट 2022 और सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स मोबाइल पर SMS के माध्यम से भेज दिया जाएगा।

    Karnataka SSLC 10th Result 2022: परिणाम के तनाव के लिए हेल्पलाइन जारी

    कर्नाटक राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा केएसईईबी 10वीं रिजल्ट 2022 को लेकर छात्र-छात्राओं में होने वाले मानसिक तनाव से निपटने के लिए टेली-हेल्पलाइन जारी की है। स्टूडेंट्स जारी किए गए फोन नंबर 080-46110007 पर कॉल करके परिणामों को लेकर होने वाले तनाव से निपटने के लिए उपाय काउंसलर द्वारा जान सकेंगे।