JSSC Recruitment 2024: झारखंड में JTGLCCE परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, 15 फरवरी तक करें अप्लाई
जारी सूचना के अनुसार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेन शुल्क 100 रुपये है। वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 है। आयोग की ओर से जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले यह जांच लें कि वे निर्धारित पद की पात्रता के विषय प्रकाशित सभी शर्तों को पूरा करते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड में JTGLCCE भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से झारखंड टेक्निकल/ स्पेशल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड Competitive एग्जाम 2023 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस आज से शुरू होकर 15 फरवरी, 2024 तक चलेगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे https://jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को दो दिन अतिरिक्त समय दिया गया है। इसके तहत, अभ्यर्थी 17 फरवरी, 2024 तक फीस जमा कर सकते हैं।
JSSC JTGLCCE Recruitment 2024: ये देनी होगी फीस
जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेन शुल्क 100 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 है। आयोग की ओर से जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले यह जांच लें कि वे निर्धारित पद की पात्रता के विषय प्रकाशित सभी शर्तों को पूरा करते हैं। परीक्षा में बैठने की अनुमति पूरी तरह से औपबन्धिक होगी। इसके साथ ही, परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने का मतलब यह नहीं है कि अभ्यर्थी विज्ञापित पद के लिए चयन के लिए निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं, क्योंकि आयोग मुख्य परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों के पात्रत से संबंधित प्रमाणपत्राों की जांच करेगर। इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान दें।
JSSC JTGLCCE Recruitment 2024: झारखंड टेक्निकल/ स्पेशल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड Competitive एग्जाम 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर 'आवेदन प्रपत्र (आवेदन करें)' पर क्लिक करें।इसके बाद, JTGLCCE के लिए एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। आवेदन प्रपत्र भरें। अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।