JSSC JPMCCE Exam: कल है झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट, पढ़ें डिटेल
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार कुल 2532 पैरामेडिकल स्टाफ पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें फार्मासिस्ट के 560 पद लेबोरेटरी टेक्नीशियन 636 एक्सरे टेक्नीशियन के 116 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस एग्जाम के लिए आवेदन करने आवेदकों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट मिलेगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से JPMCCE एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो गुरुवार को 22 फरवरी, 2024 को बंद कर दी जाएगी। इसलिए परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर दें। कल के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
JSSC JPMCCE Exam 2024: इन तिथियों का रखें ध्यान
परीक्षा के लिए आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 23 जनवरी, 2024
परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख- 22 फरवरी, 2024
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट- 26 फरवरी, 2024
JSSC JPMCCE Exam: झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए देनी होगी ये फीस
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 2532 पैरामेडिकल स्टाफ पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें फार्मासिस्ट के 560 पद, लेबोरेटरी टेक्नीशियन 636, एक्सरे टेक्नीशियन के 116 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस एग्जाम के लिए आवेदन करने आवेदकों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट मिलेगी।
JSSC JPMCCE Exam: झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा। झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (जेपीएमसीसीई) 2024 लिंक देखें। अब विस्तृत अधिसूचना और पात्रता मानदंड पढ़ें। ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण सही-सही भरें। दिए गए भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन पत्र को क्रॉस चेक करें और अंतिम तिथि से पहले इसे जमा करें। इसके बाद फाॅर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।