Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC JET 2025: झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, योग्यता, फीस, एप्लीकेशन प्रॉसेस यहां करें चेक

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:10 PM (IST)

    झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 19 साल बाद झारखंड पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस आज से शुरू हो रही है जो निर्धारित अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी। एप्लीकेशन फॉर्म में गलती होने पर 8 से 10 अक्टूबर तक करेक्शन किया जा सकेगा।

    Hero Image
    JPSC JET 2025 के लिए आज से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (JPSC JET 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 16 सितंबर से स्टार्ट हो गई है। जो भी अभ्यर्थी आगे चलकर शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं वे इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष डिग्री न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त की हो। बीसी 1, बीसी 2, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए पासिंग पर्सेंटेज 50 प्रतिशत निर्धारित है। जो स्टूडेंट्स पोस्ट ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के पेपर दे चुके हैं वे भी आवेदन के लिए पात्र हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता या पीएचडी में एडमिशन के लिए किसी भी प्रकार की ऊपरी उम्र का बंधन नहीं है।

    एप्लीकेशन फीस

    इस परीक्षा में आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार होगा। एप्लीकेशन फीस अनरिजर्व वर्ग के लिए 575 रुपये, बीसी 1 व 2 और ईडब्ल्यूएस के लिए 300 रुपये एवं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, थर्ड जेंडर के लिए 150 रुपये निर्धारित की गई है। एप्लीकेशन फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
    • इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें।
    • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    परीक्षा पैटर्न

    इस परीक्षा में उम्मीदवारों को दो पेपर्स हल करने होंगे। पहले पेपर में बहुविकल्पीय प्रकार के 50 प्रश्न एवं दूसरे पेपर में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक प्रदान किये जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए 180 मिनट यानी कि 3 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- MP Police Bharti 2025: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, किसी भी स्टेट के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई