Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC Admit Card 2021: असिस्टेंट इंजीनियर मेंस परीक्षा प्रवेश पत्र जारी, 22 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 07 Oct 2021 03:33 PM (IST)

    JPSC Admit Card 2021उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एडमिट कार्ड सबसे महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेजों में से एक हैजिसे आवेदकों को परीक्षा हॉल में ले जाने की आवश्यकता होती है।इसके साथ ही एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को अपना पहचान पत्र भी परीक्षा हॉल में ले जाना भी अनिवार्य है।

    Hero Image
    JPSC Admit Card 2021: जेपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर मेंस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

    JPSC Admit Card 2021: जेपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर मेंस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग,जेपीएससी (Jharkhand Public Service Commission or JPSC Admit Card 2021) एडमिट कार्ड 2021 आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। ऐसे में 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग इस पोस्ट के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा ऑफलाइन होगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एडमिट कार्ड सबसे महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेजों में से एक है, जिसे आवेदकों को परीक्षा हॉल में ले जाने की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को अपना पहचान पत्र भी परीक्षा हॉल में ले जाना भी अनिवार्य है। इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर, सिविल, असिस्टेंट इंजीनियर, मैकेनिकल सहित अन्य पदों पर कुल 635 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC Admit Card 2021: असिस्टेंट इंजीनियर सहित अन्य पद के लिए प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड

    उम्मीदवारों को हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-jpsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद अब वेबसाइट पर लिंक पर क्लिक करें जो कहता है, Admit Card for Combined Assistant Engineer(Main Examination), Advt No.05/2019 पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी। उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा। उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रति रखनी चाहिए।

    जेपीएससी की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर मेंस परीक्षा 22 और 23 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव मोड में होंगी। परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं जेपीएससी 24 अक्टूबर की परीक्षा 3 घंटे के लिए वर्णनात्मक मोड में आयोजित करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में बैठने से पहले डिटेल्ड नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जो जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वे मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। मुख्य परीक्षा कुल 1000 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।