Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC 2021: झारखंड कंबाइंड सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा तिथि घोषित, चेक करें कब होगा एग्जाम

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 02 Sep 2021 05:32 PM (IST)

    JPSC 2021जेपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा विभिन्न जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। इसके अनुसार पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।

    Hero Image
    JPSC 2021: झारखंड कंबाइंड सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (JPSC 2021 Combined Civil Service Prelims Exam)

    JPSC 2021: झारखंड कंबाइंड सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (JPSC 2021 Combined Civil Service Prelims Exam) तिथियों की घोषणा हो चुकी है। यह परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी। झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission, JPSC) जेपीएससी ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल jpsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। हालांकि पहले, JPSC 2021 कंबाइंड सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा पहले 12 सितंबर, 2021 को होनी थी लेकिन बाद में तिथियों में बदलाव कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा विभिन्न जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। इसके अनुसार, पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीदवार ध्यान दें कि इस परीक्षा के लिए वे अपना एडमिट कार्ड 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे से जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा। 

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा के दौरान उनके पास एडमिट कार्ड के साथ, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जैसे वैध आईडी प्रूफ होना चाहिए। इसके अलावा परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय घोषणापत्र देना होगा। अभ्यर्थियों को बताना होगा कि वह हाल में किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में नहीं आए है। इसके अलावा न ही उन्हें महामारी से संबंधित बुखार, सर्दी, बदन दर्द या खांसी जैसे लक्षण नहीं है। परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना होगा। इसके अनुसार, केंद्र पर स्टूडेंट्स को फेक मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखना होगा। 

    गौरतलब है कि JPSC परीक्षा 2021 का आयोजन कुल 245 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसके अनुसार कुल पदों में प्लानिंग ऑफिसर, डिप्टी कलेक्टर, जिला समन्वयक, असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहित झारखंड एजुकेशन सर्विस II, जूनियर रजिस्‍ट्रार, असिस्‍टेंट रजिस्‍ट्रार, प्रोबेशन ऑफिसर सहित अन्य पद शामिल हैं।

    comedy show banner