Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JoSAA counselling 2025: IIT एवं NIT में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, JoSAA काउंसिलिंग 6 चरणों में होगी पूरी, देखें डेट्स

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 10:36 AM (IST)

    देशभर के 128 IIT NIT IIIT और GFTI संस्थानों में प्रवेश के लिए JoSAA counselling आज यानी 3 जून से शुरू हो रही है। स्टूडेंट्स 12 जून शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल 6 चरणों में संपन्न होगी। डेट की डिटेल आप इस पेज से चेक कर सकते हैं। Seat Allocation (Round 1) 14 जून 2025 को जारी किया जायेगा।

    Hero Image
    JoSAA counselling 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से स्टार्ट।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई एडवांस रिजल्ट जारी होने के बाद आज यानी 3 जून से JoSAA counselling के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गए हैं। जेईई एडवांस एग्जाम में क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थी आज से 12 जून 2025 शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। काउंसिलिंग के लिए छात्र तय तिथियों में केवल ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। काउंसिलिंग के जरिये ही स्टूडेंट्स देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे IIT, NIT, IIIT और GFTI के 128 संस्थानों में प्रवेश पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसिलिंग शेड्यूल

    Joint Seat Allocation Authority 2025 की ओर से दाखिले के लिए काउंसिलिंग कुल 6 चरणों में पूरी की जाएगी। काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल निम्नलिखित है।

    रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की तिथि 3 जून से 12 जून 2025
    मॉक सीट आवंटन (Allocation-1) 9 जून 2025
    मॉक सीट आवंटन (Allocation-2) 11 जून 2025
    रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 12 जून 2025
    Seat Allocation (Round 1) 14 जून 2025
    Seat Allocation (Round 2) 21 जून 2025
    Seat Allocation (Round 3) 28 जून 2025
    Seat Allocation (Round 4) 4 जुलाई 2025
    Seat Allocation (Round 5) 10 जुलाई 2025
    अंतिम राउंड (IIT/NIT+ के लिए) 16 जुलाई 2025

    128 संस्थान कर रहे काउंसिलिंग में पार्टिसिपेट

    JoSAA काउंसलिंग के जरिए कुल 128 प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन प्रदान किया जायेगा। 128 संस्थानों में से 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), 32 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), 26 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) और 47 अन्य सरकारी तकनीकी संस्थान (GFTI) शामिल हैं।

    AAT के लिए आवेदन हुए स्टार्ट

    Architecture Aptitude Test (AAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है जो कल यानी 3 जून शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। Joint Seat Allocation (JoSAA) 2025 प्रॉसेस 3 जून शाम 5 बजे से स्टार्ट होगी। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक 5 जून 2025 तक संपन्न करवाया जायेगा। एग्जाम का रिजल्ट 8 जून सायं 5 बजे जारी किया जायेगा। एडमिशन से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  

    यह भी पढ़ें - JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस रिजल्ट jeeadv.ac.in पर हुआ घोषित, JoSAA काउंसिलिंग डेट यहां से करें चेक