Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNVST Class 6 Admit Card: एनवीएस ने छठवीं कक्षा के लिए एडमिट कार्ड किए जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 09:55 AM (IST)

    नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से छठवीं कक्षा में एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। इसके अनुसार पहला फेज 18 जनवरी और दूसरा चरण 12 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जा चुके हैं। परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    नवोदय विद्यालय समिति ने छठवीं कक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने छठवीं कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एनवीएस ने आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर प्रवेश पत्र रिलीज किया है। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थी या उनके पैरेंट्स पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। अभिभावकों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNVST Class 6 Admit card 2025: एनवीएस छठवीं कक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलाे करें ये आसान स्टेप्स

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, यानी, navodaya.gov.in पर जाना होगा। अब यहां होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'कक्षा VI जेएनवीएसटी 2025 (समर बाउंड) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। यहां पूछे गए क्रेडेंशियल, यानी अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब आपका जेएनवीएसटी कक्षा VI प्रवेश पत्र 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहां विवरण जांचें, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें प्रवेश पत्र 

    JNVST Class 6 Admit card 2025: दो चरणों में आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा 

    बता दें कि छठवीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। इसके तहत, पहला फेज 18 जनवरी, 2025 और दूसरा 12 अप्रैल, 2025 को कंडक्ट किया जाएगा। बता दें कि यह चयन परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा। प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में तीन खंड होंगे। एग्जाम में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.25 अंक दिए जाएंगे। एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 18 जनवरी को, जिन राज्यों में एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा, जिनमें आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश सहित अन्य शामिल हैं। वहीं, 12 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर, मेघालय और मिजोरम सहित अन्य राज्यों में आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए पैरेंट्स या बच्चों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।