JNVST Class 11 Result 2023 OUT: जेएनवीएसटी 11वीं प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से चेक करें नतीजे
JNVST Class 11 Result 2023 OUT नवोदय विद्यालय समिति की ओर से जवाहर नवोदय कक्षा 11वीं प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था वे वेबसाइट या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।
JNVST Class 11 Result 2023 OUT: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से जवाहर नवोदय लेट्रल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने ने जवाहर नवोदय कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
SELECTION TEST (CLASS XI) RESULT 2023: इन स्टेप्स से चेक करें नतीजे
- जवाहर नवोदय 11th प्रवेश परीक्षा 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर पॉप-अप सेक्शन में Click here to view the result for class XI Lateral Entry Selection Test 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपसे जानकारी मांगी गयी है।
- आपको यहां रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरकर चेक रिजल्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपका परिणाम एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप अपने नतीजे की जांच कर सकते हैं औरइसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
जवाहर नवोदय लेट्रल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 मई 2023 तक पूरी की गयी थी। इसके बाद नवोदय विद्यालय समिति की ओर से कक्षा 11वीं प्रवेश परीक्षा का आयोजन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 22 जुलाई 2023 को किया गया था जिसके बाद से ही उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार था। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे और मेरिट लिस्ट में जगह बनाएंगे उनको नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।