Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNVST Admission 2025: 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले का मिला एक और मौका, अब इस डेट तक करें आवेदन

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 12:04 PM (IST)

    स्टूडेंट्स ध्यान दें कि इन दोनों कक्षाओं में दाखिले के लिए पहले इस टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 थी जिसे अब आगे बढ़ाकर 9 नवंबर 2024 कर दिया है। इसके तहत अब स्टूडेंट्स के पास बेहतर मौका है कि वे बढ़े हुए दिनों में आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    JNVST Admission 2025: नौंवी और 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए अब 9 नवंबर तक करें आवेदन

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नवोदय विद्यालयों में नौंवी और ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले के इच्छुक पैरेंट्स और स्टूडेंट्स के लिए अहम अपडेट है। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में कक्षा IX और XI में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट (LEST) 2025-26 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है। अब इन कक्षाओं में दाखिले के लिए 9 नवंबर, 2024 तक आवेदन किया जा सकता हैं। इच्छुक और योग्य छात्र-छात्राएं अब बढ़ी हुई डेट के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। छात्र-छात्राएं चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNVST 2025 Class IX, XI Registration: 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in/2024/nvsix/ पर जाएं। अब होमपेज पर, क्रमशः कक्षा 9 और 11 लेटरल एंट्री आवेदन पत्र के लिए लिंक ढूंढें। सटीक विवरण एंटर करके फॉर्म भरें। सबमिट करने से पहले एक बार पूरे आवेदन पत्र को अच्छी तरह से पढ़ लें। अब भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

    JNVST 2025 Class IX, XI Exam : लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट (LEST) 2025-26 के लिए आवेदन करते ध्यान रखें ये बातें 

    लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट फॉर्म भरते वक्त स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि वे सभी शैक्षणिक दस्तावेज और फोटो सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स को ध्यान से अपलोड करें। आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़ में आने पर पत्र को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    JNVST 2025 Class IX, XI Exam Date : 8 फरवरी, 2025 को होगी प्रवेश परीक्षा

    एनवीएस नौंवी और ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले के लिए परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। एग्जाम सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए हॉल टिकट एग्जाम से चंद दिन पहले जारी किए जाएंगे। यह आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। एडमिट   कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स, जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करके हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे तीस मिनट की होगी, जिसमें दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त 50 मिनट आवंटित किए जाएंगे। टेस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।