Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JNVST 2026: नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं-11वीं एडमिशन के लिए कल है फॉर्म भरने की लास्ट डेट, तुरंत करें अप्लाई

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 09:16 AM (IST)

    एनवीएस लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2026 (कक्षा 9 एवं 11) में भाग लेने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 23 अक्टूबर निर्धारित है। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अभ्यर्थी 24 से 26 अक्टूबर तक फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी को करवाया जायेगा।

    Hero Image

    JNVST 2026 के लिए 23 अक्टूबर तक आवेदन का मौका।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। JNVST 2026 क्लास 9 एवं 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट को कल तक के लिए एक्सटेंड किया गया है। ऐसे में जो माता-पिता अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं और किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे अब 23 अक्टूबर तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन ऑनलाइन माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति कीऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निशुल्क भरा जा सकता है फॉर्म

    सभी छात्रों एवं उनके अविभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2026 (कक्षा 9 एवं 11) में फॉर्म भरने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क निर्धारित नहीं है, अर्थात सभी श्रेणी के अभ्यर्थी निशुल्क रूप से फॉर्म भर सकते हैं।

    आवेदन की स्टेप्स

    • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज जिस कक्षा के लिए फॉर्म भरना है उस लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी नए पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
    • अब इसमें मांगी गई जरूरी डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
    • इसके बाद हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड कर दें।
    • अब आप पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
    • अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
    jnvst admission

    फॉर्म भरने के लिए पात्रता एवं मापदंड

    कक्षा 9 में एडमिशन के लिए छात्र का जन्म 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच हुआ हो। इसके साथ ही छात्र का उसी जनपद का निवासी होना चाहिए जिसमें नवोदय विद्यालय स्थित है। स्टूडेंट का 8वीं कक्षा में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। जो छात्र 8वीं उत्तीर्ण कर चुके हैं वे आवेदन नहीं कर सकते हैं।
    कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए छात्र का कक्षा 10वीं में अध्ययनरत होना आवश्यक है और उनका जन्म 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच हुआ हो। जो छात्र कक्षा 10वीं पास कर चुके हैं वे आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं।

    कब होगी परीक्षा

    नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं के लिए लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2026 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 7 फरवरी 2025 को करवाया जाएगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जायेंगे।

    यह भी पढ़ें- देश के सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश की लिस्ट एवं उनकी राजधानी