JNVST 2025: फिर बढ़ी नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं एवं 11वीं एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट, अब 19 नवंबर तक रहेगा रजिस्ट्रेशन का मौका
नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की ओर से कक्षा 9वीं एवं 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 19 नवंबर 2024 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे छात्र या उनके अविभावक जो तय तिथि में फॉर्म नहीं भर सके थे वे अब बढ़ाई गई तिथि में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2025 को करवाया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट को एक बार फिर से एक्सटेंड कर दिया गया है। जो भी अविभावक अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं और तय तिथि तक आवेदन नहीं कर सके हैं उनके पास अब 19 नवंबर 2024 तक का मौका है। छात्र या उनके अविभावक लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।
निशुल्क भरा जा सकता है फॉर्म
आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बिना किसी आवेदन शुल्क के भरा जा सकता है। ऐसे में सभी श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी निशुल्क रूप से तय तिथियों में फॉर्म भर सकते हैं।
स्वयं भर सकते हैं फॉर्म
आपको बता दें कि आप एप्लीकेशन फॉर्म स्वयं ही भर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच जाएंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- नवोदय विद्यालय एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज जिस कक्षा (9वीं या 11वीं) के लिए आवेदन करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी नए पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब इसमें मांगी गई जरूरी डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड कर दें।
- अब आप पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
- आखिर में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
परीक्षा तिथि
आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति की ओर से कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं के लिए लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 8 जनवरी 2025 को करवाया जाएगा। एग्जाम में अभ्यर्थियों से 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में होगा जिसको हल करने के लिए कुल 2:30 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।