Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNV Class 9 Admissions 2021: नवोदय विद्यालय समिति ने 9वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई, नई डेट करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 13 Nov 2021 04:52 PM (IST)

    JNV Class 9 Admissions 2021 जारी सूचना के मुताबिक 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं वे जिस जिले में नवोदय विद्यालय है वहां रहने वाले स्टूडेंट्स जिन्होंने किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई की हो

    Hero Image
    JNV Class 9 Admissions 2021: नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti, NVS)

    JNV Class 9 Admissions 2021: नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti, NVS) ने 9वीं कक्षा में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना जारी की है। इसके मुताबिक,एनवीएस ने जेएनवी कक्षा 9 प्रवेश 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि को बढ़ा दिया है। इसके अनुसार, जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST 2021) 2021 लेटरल एंट्री टेस्ट के लिए कक्षा 9 प्रवेश के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि काे बढ़ाकर 15 नवंबर, 2021 तक कर दिया गया है। अब ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना एनवीएस की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन nvsadmissionclassnine.in पंजीकरण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    नवोदय विद्यालय समिति की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, वे जिस जिले में नवोदय विद्यालय है, वहां रहने वाले स्टूडेंट्स जिन्होंने किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई की हो, वे यहां 9वीं के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि अप्लाई करते समय आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि फॉर्म में गड़बड़ी होने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

    JNV Class 9 Admissions 2021: 9वीं कक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    9वीं कक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को सबसे पहले नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध जेएनवी कक्षा 9 प्रवेश 2021 टेस्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार अपना पंजीकरण कराएंगे या खाते में लॉग इन करेंगे। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। आपका आवेदन जमा कर दिया गया है। पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।