Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNU UG Admission 2022: CUET स्कोर से जेएनयू स्नातक दाखिले के लिए आवेदन जल्द होंगे शुरू, जानें कोर्सेस

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 11:33 AM (IST)

    JNU UG Admission 2022 through CUET एनटीए द्वारा उम्मीदवारों को जारी सीयूईटी यूजी 2022 स्कोर के आधार पर जेएनयू के विभिन्न यूजी कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जानी है। इसके लिए नोटिस और प्रॉस्पेक्टस जारी कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    जेएनयू यूजी ऐडमिशन 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, jnu.ac.in पर।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। JNU UG Admission 2022 through CUET: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 के लिए दाखिले हेतु आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इस साल जेएनयू समेत विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं भाग ले रहे अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा प्रवेश विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) 2022 से लिया जाना है। इस सम्बन्ध में जेएनयू में दाखिले के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार जगदीश ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा सीयूईटी यूजी 2022 के नतीजों की घोषणा के बाद विश्वविदद्यालयों के एडमिशन ब्रांच द्वारा एजेंसी से प्राप्त उम्मीदवारों के आकड़ों/विवरणों पर काम चल रहा है, शुल्क भुगतान के साथ ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया जल्द ही ही शुरू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNU UG Admission 2022: जेएनयू यूजी दाखिले के लिए आवेदन कहां भरे फॉर्म?

    ऐसे में जेएनयू में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि वे अपने इच्छित यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, jnu.ac.in पर भर सकेंगे। इसके लिए लिंक को पोर्टल के ऐडमिशन सेक्शन में जल्द ही एक्टिव किया जाएगा। आवेदन के दौरान स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क का भी भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

    JNU UG Admission 2022: जेएनयू यूजी दाखिले के लिए प्रॉस्पेक्टस जारी

    केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों की जारी NIRF यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में दूसरा स्थान प्राप्त जेएनयू में बीए (ऑनर्स- फॉरे लैंग्वेजेस), आयुर्वेद बॉयोलॉजी में बीएससी-एमएससी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंससी प्रोग्राम में सीयूईटी यूजी 2022 स्कोर से दाखिले को लेकर प्रॉस्पेक्टस पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसे इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

    JNU UG Admission 2022: इन कोर्सेस में होगा जेएनयू यूजी दाखिला

    • बीए ऑनर्स - पर्सियन
    • बीए ऑनर्स - पश्तो
    • बीए ऑनर्स - पश्तो
    • बीए ऑनर्स - उज्बेक
    • बीए ऑनर्स - अरेबिक
    • बीए ऑनर्स - हेब्र्यू
    • बीए ऑनर्स - जैपनीज
    • बीए ऑनर्स - कोरियन
    • बीए ऑनर्स - मंगोलियन
    • बीए ऑनर्स - चाइनीज
    • बीए ऑनर्स - भाषा इंडोनेशिया
    • बीए ऑनर्स - फ्रेंच
    • बीए ऑनर्स - जर्मन
    • बीए ऑनर्स - उर्दू
    • बीए ऑनर्स - रसियन
    • बीए ऑनर्स - स्पेनिश
    • बीएससी-एमएससी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम - आयुर्वेद बॉयोलॉजी
    • सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंससी प्रोग्राम (सीओपी)