JNU PG Admission 2023: जेएनयू ने पीजी प्रोगाम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरू, जानें लास्ट डेट
JNU PG Admission 2023 ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने से पहले छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे पात्रता मानदंड सहित अन्य डिटेल्स की जांच करने के लिए पहले जेएनयू पोर्टल पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस 2023-24 की जांच कर लें। इससे आवेदन पत्र में गड़बड़ी होने की आशंका नहीं रहेगी। जेएनयू पीजी एडमिशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क। JNU PG Admission 2023: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ( Jawaharlal Nehru University, JNU) ) ने पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुरू कर दिया है। अब ऐसे में, जिन छात्रों ने सीयूईटी पीजी परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे जेएनयू में पोस्टग्रेजुएशन प्रोगाम 2023 में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि इन कोर्सेज में दाखिले की लास्ट डेट 10 अगस्त, 2023 है। इसके अलावा जेएनयू ने एडवांस डिप्लोमा इन मास मीडिया (Advanced Diploma in Mass Media, ADOP) और DOP के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स ADOP और DOP के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इसके लिए भी लास्ट डेट 10 अगस्त, 2023 ही है। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
JNU PG Admission 2023: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पीजी एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट https://jnuee.jnu.ac.in/ पर जाना होगा।
इसके बाद, जेएनयू प्रवेश अनुभाग पर क्लिक करें। अब आधिकारिक वेबसाइट पर पीजी पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, व्यक्तिगत और योग्यता विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन भरें। अब फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियां अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क जमा करें और फाइनल सबमिशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
इस बात का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने से पहले छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे पात्रता मानदंड सहित अन्य डिटेल्स की जांच करने के लिए पहले जेएनयू पोर्टल पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस 2023-24 की जांच कर लें। इससे आवेदन पत्र में गड़बड़ी होने की आशंका नहीं रहेगी। जेएनयू पीजी एडमिशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।