JMI Admission 2025: जामिया में डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी
जेएमआई में डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेने के लिए JMI Admission 2025 प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार जेएमआई से डिस्टेंस या ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इस साल लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसे कुछ डिप्लोमा कोर्स को भी जोड़ा गया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार जामिया मिल्लिया इस्लामिया के डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। बता दें, दाखिला लेने के पश्चात जल्द ही कक्षाएं भी आरंभ हो जाएगी। साथ ही इस बार छात्रों की सुविधा के लिए जेएमआई की ओर से नए कोर्स भी जोड़े गए हैं।
इन कोर्स को जोड़ा गया
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की ओर से छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पाठ्यक्रम में कुछ डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा जैसे नए कोर्स को भी जोड़ा गया है। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक अब छात्र लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, इंटरनेशनल रिलेशन एंड ग्लोबल गवर्नेंस, एजुकेशनल मीडिया प्रोडक्शन और मास मीडिया पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस जैसे कोर्स के लिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
JMI Admission 2025: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जो उम्मीदवार जेएमआई में डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- शैक्षणिक सत्र 2025-26 में डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- अब ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर को दर्ज करके अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
- इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें।
- अब निर्धारित रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सभी डिस्टेंस व ऑनलाइन कोर्स को रेगुलर कोर्स के समान मान्यता मिली है। डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सप्ताह में एक बार ऑफलाइन कक्षा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही छात्रों की सुविधा के लिए कोर्स से संबंधित पाठ्यपुस्तकें भी मुहैया कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।