JKSET Admit Card 2023: जम्मू यूनिवर्सिटी ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
JKSET Admit Card 2023 स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट हॉल टिकट को डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट्स को अपने प्रवेश पत्र पर अपना नाम परीक्षा तिथि एग्जाम समय और स्थान सहित सभी विवरणों की दोबारा जांच कर लें। अगर कैंडिडेट्स को लगता है कि उनके प्रवेश पत्र में कोई समस्या है तो उसके लिए जम्मू विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। JKSET Admit Card 2023: जम्मू विश्वविद्यालय ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी ने राज्य पात्रता परीक्षा के लिए JKSET 2023 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.jujkset.in पर रिलीज किया है। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर दिए गए लिंक पर डाउनलोड करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से भी इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
JKSET Admit Card 2023: स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट हॉल टिकट ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवारों को जम्मू विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.jujkset.in/ जाना होगा। जहां जेकेएसईटी एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया गया है। इसक बाद, वेबसाइट पर एडमिट कार्ड या जेकेएसईटी 2023 से संबंधित सेक्शन देखें। अब आपको अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करना पड़ सकता है। इसमें आवेदन नंबर एंटर करना होगा। एक बार लॉग इन करने के बाद, JKSET 2023 के लिए एडमिट कार्ड सेक्शन आपके सामने प्रदर्शित हो जाएंगे। अब हॉल टिकट को डाउनलोड या एडमिट कार्ड जनरेट करें बटन पर क्लिक करें। अब हॉल टिकट को डाउनलोड करें। इसके बाद अपने एडमिट कार्ड की एक प्रति प्रिंट कर लें।
JKSET Admit Card 2023: स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट एडमिट कार्ड में ये डिटेल्स करें चेक
स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट हॉल टिकट को डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट्स को अपने प्रवेश पत्र पर अपना नाम, परीक्षा तिथि, एग्जाम समय और स्थान सहित सभी विवरणों की दोबारा जांच कर लें। अगर कैंडिडेट्स को लगता है कि उनके प्रवेश पत्र में कोई समस्या है तो उसके लिए जम्मू विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
JKSET/LASET 2023: 1 अक्टूबर को होगा एग्जाम
आधिकारिक सूचना के अनुसार, JKSET/LASET 2023 परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर, 2023 किया जाएगा। परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि हॉल टिकट को लेकर न जाना भूलें, क्योंकि इसके बिना एडमिट कार्ड को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।