JKPSC CCE Prelims Admit Card आज होंगे जारी, jkpsc.nic.in पर ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड, 23 फरवरी को होगी परीक्षा
जम्मू एंड कश्मीर कंबाइंड कॉम्पिटेटिव प्रीलिम्स परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थियों को उसमे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और उसके अनुसार ही सेंटर पर पहुंचना चाहिए। कैंडिडेट्स इस बात को न भूलें कि नियमों की अनदेखी करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू एंड कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज, 15 फरवरी, 2025 को जारी किए जाएंगे। यह हॉल टिकट जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे। एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके हाॅल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
जम्मू एंड कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से कंबाइंड कॉम्पिटेटिव प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी बताए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं।
JKPSC CCE Prelims Admit Card 2024: जम्मू एंड कश्मीर कंबाइंड Competitive प्रीलिम्स एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
जम्मू एंड कश्मीर कंबाइंड Competitive प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध जेकेपीएससी सीसीई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब, एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा। एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखे लें।
परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि, उन्हें एग्जाम सेंटर पर हॉल टिकट के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर जाना होगा। इसके तहत, कैंडिडेट्स ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या वोटरआईडी कार्ड में से कोई भी दस्तावेज लेकर पहुंच सकते हैं। बिना हॉल टिकट के अभ्यर्थियों को सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
जम्मू एंड कश्मीर कंबाइंड कॉम्पिटेटिव प्रीलिम्स परीक्षा के सफल आयोजन के बाद आयोग की ओर से उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। यह आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की जाएगी। परीक्षार्थी इसे ऑफिशियिल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका भी दिया जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर चुनौती दर्ज करा सकेंगे। कमीशन की ओर से इनकी समीक्षा की जाएगी। इसके बाद, उत्तरकुंजी और परिणामों की घोषणा की जाएगी। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।