Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JKBOSE 12th Result 2019: कश्मीर डिवीजन का रिजल्ट जारी, jkbose.ac.in पर करें चेक

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jan 2020 10:13 PM (IST)

    JKBOSE जल्द ही कश्मीर डिवीजन के लिए JKBOSE 12 वीं परिणाम 2019 की घोषणा हो गई है। परिणाम यहां देख सकते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    JKBOSE 12th Result 2019: कश्मीर डिवीजन का रिजल्ट जारी, jkbose.ac.in पर करें चेक

    नई दिल्ली, एजेंसी। JKBOSE 12th Result 2019: जम्मू एंड कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE - Jammu and Kashmir State Board of School Education) ने कक्षा 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है। 22 जनवरी 2020 को बोर्ड ने कश्मीर डिवीजन के लिए उच्च माध्यमिक (Class 12 / Higher Secondary) पार्ट - दो वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया है। इसे जेकेबोस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदवार JK बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी jkbose.ac.in पर ऑनलाइन परिणाम देख सकते हैं। कश्मीर डिवीजन के लिए JKOBSE 12 वीं कक्षा के परिणाम 2019 की देखने और डाउनलोड करने के लिए एक सीधा लिंक पर क्लिक कर सकते है।

    बता दें कि हाल ही में, 14 जनवरी 2020 को, जेके बोर्ड ने औपचारिक रूप से जम्मू डिवीजन के लिए जेकेबीओएसई 12 वीं का परिणाम घोषित किया है, तब से कश्मीर डिवीजन के छात्रों को अपने परिणाम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार हैं। यह परीक्षा अक्टूबर - नवंबर 2019 को संपन्न हुई थी।

    कैसे करें JKBOSE 12th CLASS Kashmir Result ऑनलाइन चेक

    जो छात्र अपने रिजल्ट को देखना चाहते हैं वे आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन कर रिजल्ट देख सकते हैं। यदि आप किसी भी तकनीकी समस्या या कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, तो JKBOSE 12 वीं परिणाम 2019 के रिजल्ट को देखने के लिए नीचे दी गई बातें पढ़ें।

    Step 1:आधिकारिक परीक्षा पोर्टल यानी jkbose.ac.in पर जाएं।

    Step 2: कश्मीर क्षेत्र के लिए JKBOSE 12 वीं के परिणाम के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

    Step 3: अब आपको अपना Registration नंबर भेज दिया जाएगा।

    Step 4: Registration दर्ज करें और वेबसाइट पर जमा करें।

    Step 5: आपका JKBOSE 12th कश्मीर डिवीजन रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।