JKBOSE 10th Result 2025 OUT: जम्मू-कश्मीर 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित, 79.94% स्टूडेंट्स हुए पास
जम्मू एवं कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। स्टूडेंट्स तुरंत ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नतीजे चेक कर सकते हैं। मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) से 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। JKBOSE की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से जम्मू-कश्मीर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जारी किये गए हैं। परिणाम की घोषणा होने के बाद अब स्टूडेंट्स रोल नंबर दर्ज करके अपनी मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।
इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- जम्मू एवं कश्मीर 10th बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Result टैब में जाकर डिवीजन क्लिक करना होगा।
- अब आपको अगले पेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
- अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
लड़कियों ने मारी बाजी
इस वर्ष 10th बोर्ड परीक्षा में कुल 145671 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिसमें से 116453 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। कुल पास प्रतिशत 79.94% दर्ज किया गया है। लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। जहां लड़कों पास पर्सेंटेज 78.74 फीसदी दर्ज किया गया है वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 81.24% दर्ज किया गया है।
पास होने के लिए 33 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक
कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण होने के लिए सभी स्टूडेंट्स को सभी विषयों में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। किसी एक विषय में 33 अंक न प्राप्त करने वाले पर 6 अंक ग्रेस के रूप में देकर छात्रों को पास किया जाता है। ग्रेस से भी पास न हो पाने वाले अभ्यर्थी कंपार्टमेंटल एग्जाम में भाग लेकर अपना साल बर्बाद होने से बचा सकेंगे।
12th क्लास का रिजल्ट कल ही हो गया था घोषित
छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट कल ही जारी कर दिया गया था। इंटर की बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट चेक करने के साथ ही मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।