JKBOSE Date Sheet 2024: जम्मू एवं कश्मीर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का Tible Table जारी
जिन छात्र-छात्राओं ने जम्मू एवं कश्मीर बोर्ड से सॉफ्ट जोन के स्कूलों में वर्ष 2023-24 के दौरान रेगुलर स्टूडेंट के तौर पर पंजीकृत हैं और इस साल आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए एग्जाम फॉर्म भरा है वे अपनी-अपनी कक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम (JKBOSE 10th 12th Time Table 2024) को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर बोर्ड से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Jammu & Kashmir Board Exam 2024) की तैयारी में जुटे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। जम्मू एवं कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने सॉफ्ट जोन में कक्षा 10 और कक्षा 12 की वार्षिक (नियमित) परीक्षा का कार्यक्रम (JKBOSE 10th, 12th Date Sheet 2024) जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा दोनों ही 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए Time Table को सोमवार, 15 जनवरी 2024 को जारी किया गया।
JKBOSE 10th, 12th Date Sheet 2024: ऐसे करें डाउनलोड Time Table PDF
ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने जम्मू एवं कश्मीर बोर्ड से सॉफ्ट जोन के स्कूलों में वर्ष 2023-24 के दौरान रेगुलर स्टूडेंट के तौर पर पंजीकृत हैं और इस साल आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए एग्जाम फॉर्म भरा है, वे अपनी-अपनी कक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम (JKBOSE 10th, 12th Time Table 2024) को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, jkbose.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए लिंक को क्लिक करना होगा। इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम PDF फॉर्मेट में ओपेन होगा, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।
JKBOSE 10th, 12th Date Sheet 2024: 12वीं के एग्जाम 6 मार्च और 10वीं के 7 मार्च से
जम्मू एवं कश्मीर बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम (JKBOSE 10th, 12th Date Sheet 2024) के अनुसार कक्षा 12 की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से आरंभ होंगी और 28 मार्च तक चलेंगी। इसी प्रकार, कक्षा 10 के बोर्ड एग्जाम 7 मार्च से शुरू होंगे और 3 अप्रैल 2024 तक चलेंगे। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं नियत तिथियों पर सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएंगी। विभिन्न विषयों के लिए घोषित परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए स्टूडेंट्स Time Table PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।