JIPMAT 2025: जिपमैट एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 मार्च तक एक्सटेंड, इन डेट्स में रहेगा करेक्शन का मौका
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से JIPMAT 2025 Registration करने की लास्ट डेट 17 मार्च तक एक्सटेंड कर दी गई है। जो अभ्यर्थी पहले तय तिथियों में ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT 2025) रजिस्ट्रेशन की डेट को एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो छात्र तय तिथियों में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर सके हैं वे अब 17 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन फीस जमा करने का मौका 18 मार्च तक रहेगा।
छात्र एप्लीकेशन फॉर्म एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT/ पर जाकर भरा जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
इन डेट्स में रहेगा करेक्शन का मौका
जिन स्टूडेंट्स से फॉर्म भरते समय गलती हो जाएगी तो उन्हें फॉर्म में संशोधन करने का मौका दिया जायेगा। एनटीए की ओर से करेक्शन विंडो 19 से 21 मार्च 2025 तक ओपन की जाएगी। इन्हीं डेट्स में अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने छात्रों का एग्जाम 26 अप्रैल 2025 को करवाया जाना प्रस्तावित है। आवेदनकर्ताओं के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम तिथि से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- जिपमैट एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT/ पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में JIPMAT-2025: Click Here to Register / Login पर क्लिक करें।
- इसके बाद न्यू कैंडिडेट रजिस्टर हियर पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अब कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अंत में एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस
जिपमैट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के साथ जनरल, ओबीसी (एनसीएल) वर्ग को 2000 रुपये तय आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, ट्रांसजेंडर और पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है। भारत से बाहर के स्टूडेंट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 10000 रुपये तय की गई है। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।
एग्जाम से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या के लिए स्टूडेंट्स NTA के हेल्प डेस्क नंबर 011 40759000 पर या ईमेल आईडी jipmat@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।