Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JAC Compartment Result 2023: झारखंड बोर्ड 10th, 12th कंपार्टमेंट रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से चेक करें नतीजे

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 08:14 PM (IST)

    JAC Board 10th 12th Compartment Result 2023 झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से क्लास 10th एवं 12th दोनों ही कक्षाओं के कंपार्टमेंट परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    Jharkhand Board Compartment Result 2023 हुआ जारी, यहां से चेक करें नतीजे।

    Jharkhand Board Compartment Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं का कंपार्टमेंट रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharhand.gov.in पर घोषित किया गया है जहां से आप अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। आपको बता दे कि इस वर्ष 12वीं की परीक्षाओं में 12614 छात्र-छात्राओं और 10वीं में 4656 स्टूडेंट्स ने कंपार्टमेंट परीक्षाओं में भाग लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JAC Result 2023: ऐसे प्राप्त करें रिजल्ट

    • झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in पर जाना है।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस भी कक्षा का रिजल्ट प्राप्त करना है उस पर क्लिक करें।
    • अब एक नए पेज पर आपको जानकारी भरनी होगी, 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना है।
    • इसके बाद आपका रिजल्ट एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड कर सकते हैं।

    Jharkhand Board Compartment Result 2023 Class 10 Direct Link 

    Jharkhand Board Compartment Result 2023 Class 12 Direct Link

    आपको बता दें कि इस वर्ष मुख्य परीक्षा में 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.38 प्रतिशत रहा था वहीं 12वीं का रिजल्ट- विज्ञान स्ट्रीम का 81.45, आर्ट्स का 95.97 प्रतिशत और कॉमर्स का 88.60 प्रतिशत दर्ज किया गया था। इसके बाद जो उम्मीदवार एक या दो विषयों में फेल हो गए थे या जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थे उन्होंने कंपार्टमेंट परीक्षाओं में भाग लिया था। अब झारखंड बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षाओं का रिजल्ट भी आज यानी 11 सितंबर 2023 को घोषित कर दिया गया है।