Jharkhand 12th Result 2025: जैक बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट स्ट्रीम वाइज होगा जारी, नतीजों के साथ आएगी टॉपर्स लिस्ट
झारखंड अधिविद्य परिषद् रांची की ओर से Jharkhand 12th Result 2025 इस माह के अंतिम सप्ताह या मई माह की शुरुआत में जारी किया जा सकता है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहां से छात्र रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट के साथ ही स्ट्रीम वाइज टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से सत्र 2024-25 इंटरमीडिएट परीक्षाओं का आयोजन 11 फरवरी से लेकर 4 मार्च 2025 तक करवाया गया था। इस वर्ष 12th क्लास में 3,44,822 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। अब इन स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है ताकी वे नतीजों का आंकलन करके आगे सही करियर का चुनाव कर सकें।
छात्रों को और माता-पिता को बता दें कि JAC की ओर से रिजल्ट इस माह के अंत में या मई माह के शुरुआत में जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है। छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष झारखंड बोर्ड की ओर से 30 अप्रैल को नतीजों की घोषणा की गई थी।
तीनों स्ट्रीम का परिणाम एक साथ होगा जारी
झारखंड अधिविद्य परिषद् रांची की ओर से JAC 12th Result 2025 तीनों ही स्ट्रीम- आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स का अलग अलग जारी किया जायेगा। रिजल्ट जारी होने के साथ ही तीनों ही स्ट्रीम से टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। जो छात्र राज्य में टॉप करेंगे उन्हें सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
रिजल्ट चेक करने के लिए किन डिटेल की होगी आवश्यकता?
छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर एवं रोल कोड की आवश्यकता होगी। अगर आपको यह डिटेल याद नहीं हैं तो आप एडमिट कार्ड से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नतीजे चेक करने की आसान स्टेप्स
- झारखंड बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स या अभिभावकों को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे।
पिछले वर्ष का ऐसा रहा था रिजल्ट
पिछले वर्ष इंटरमीडिएट में कुल 85.48 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी। साइंस में 72.70 प्रतिशत, काॅमर्स में 90.60 प्रतिशत और आर्ट्स में 93.16 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहें थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।