JEECUP Answer Key 2022: jeecup.admissions.nic.in पर यूपी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन आंसर-की रिलीज, ये है डाउनलोड करने का आसान तरीका
JEECUP Answer Key 2022 उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन 27 जून से 30 जून 2022 के बीच आयोजित की गई थी। इसके बाद से ही उम्मीदवार आंसर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। JEECUP Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन आंसर-की (UP Joint Entrance Examination) रिलीज हो गई है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (Joint Entrance Examination Council Uttar Pradesh) ने एग्जाम की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर रिलीज की है। अब ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर जाकर अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर जाकर जरूरी डिटेल्स के साथ लॉगइन करना होगा।
यूपी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की आंसर-की देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
JEECUP Answer Key 202: उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
जेईईसीयूपी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले, उम्मीदवारों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक) की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'QUESTION – ANSWERS CHALLENGE LINK (ऑल ग्रुप) JEECUP-2022।' इसके बाद, एक नया पेज खुलेगा जहां आपको पूछे गए अनुसार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद, आपकी जेईईसीयूपी उत्तर कुंजी आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि जारी की गई आंसर-की फिलहाल प्रोविजनल है। इसके तहत, अगर किसी स्टूडेंट्स को लगता है कि उनके किसी भी प्रश्न की ठीक जांच नहीं हुई है तो वे इसके लिए ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद इन सभी उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी। इसके बाद काउंसिल परिणामों की घोषणा करेगा। बता दें कि, UPJEE 2022 परीक्षा 27 जून से 30 जून, 2022 के बीच आयोजित की गई थी। इसके बाद से ही उम्मीदवार आंसर-की रिलीज होने की राह देख रहे थे लेकिन अब काउंसिल ने फाइनली आंसर-की रिलीज कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।