Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEECUP Answer Key 2020: यूपी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए ‘आंसर की’ जारी, ग्रुप ए, ई1 और ई2 के लिए उत्तर कुंजी ऐसे करें डाउनलोड

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 25 Sep 2020 10:26 AM (IST)

    JEECUP Answer Key 2020 जो उम्मीदवार इन समूहों में यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 में सम्मिलित हुए थे वे अपने सम्बन्धित ग्रुप के लिए उत्तर कुंजी परीक्षा के लिए बनायी गयी ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

    ‘आंसर की’ नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JEECUP Answer Key 2020: प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा सम्बद्ध राजकीय / अनुदानित / निजी क्षेत्र की संस्थाओं में पॉलीटेक्निक कोर्सेस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश (पालीटेक्निक) – 2020 के अंतर्गत ग्रुप ए, ग्रुप ई1 और ग्रुप ई3 के लिए ‘आंसर की’ जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इन समूहों में यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 में सम्मिलित हुए थे, वे अपने सम्बन्धित ग्रुप के लिए उत्तर कुंजी ऑफिशियल वेबसाइट, jeecup.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी जेईईसीयूपी (जीकप) 2020 ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 ग्रुप ए, ग्रुप ई1 और ग्रुप ई3 के लिए ‘आंसर की’ डाउनलोड लिंक

    26 सितंबर तक करायें आपत्ति दर्ज

    परिषद् द्वारा अंतर्गत ग्रुप ए, ग्रुप ई1 और ग्रुप ई3 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए ‘आंसर की’ जारी करने के साथ ही साथ उम्मीदवारों ने विभिन्न प्रश्नों और जारी उत्तर कुंजी को लेकर आपत्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। जिन उम्मीदवारों को किसी भी प्रश्न के लिए जारी उत्तर कुंजी को लेकर आपत्ति है, वे परीक्षा पोर्टल पर लॉगिन करके प्रमाणित साक्ष्यों के साथ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए आपत्ति दर्ज कराने के लिए उन्हें परिषद द्वारा निर्धारित शुल्क 100 रुपये का भी भुगतान करना होगा।

    ऐसे करें ‘आंसर की’ डाउनलोड और आपत्ति दर्ज

    उम्मीदवारों को ग्रुप ई1 और ग्रुप ई3 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए ‘आंसर की’ डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपना रोल नंबर और बुकलेट नंबर भरकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार स्क्रीन पर अपनी सम्बन्धित बुकलेट के लिए प्रश्नों की संख्या, स्वयं द्वारा दर्ज किये गये विकल्प और सही उत्तर कुंजी का विवरण देख पाएंगे। साथ ही, उम्मीदवार ‘करेक्ट आंसर’ और ‘राँग आंसर’ का ‘रिमार्क’ भी देख पाएंगे। यदि किसी प्रश्न को लेकर आपत्ति हो तो उम्मीदवार उसी प्रश्न के साथ मे दिये गये बॉक्स के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं।