JEECUP 2025: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, आवेदन आज से शुरू, ये देनी होगी फीस
यूपी पॉलीटेक्निकल प्रवेश परीक्षा 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन jeecup. admissions. nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। नोटिफिकेशन में परीक्षा से जुड़ी अहम तार ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम अपडेट है। प्रवेश परीक्षा के लिए मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आवेदन की प्रक्रिया आज, 15 जनवरी, 2025 से शुरू हो रही है। एग्जाम के लिए आवेदन करे के इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे। वहीं, परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये तय किया गया है। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थी 200 रुपये फीस मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देने होंगे।
कैंडिडेट्स इस बात को न भूलें कि, उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल ने आधिकारिक पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर इस संबंध में अभी तक कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की गई है। न ही परीक्षा के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया गया है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके। वहीं, आवेदन नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।
UP Polytechnic Exam 2025: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक यूपीजेईई वेबसाइट - jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा। अब, यहां होमपेज पर उपलब्ध jeecup 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां, पूछी गई डिटेल्स को फिल करना होगा। साथ ही शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। अब भरे हुए आवेदन पत्र को एक बार क्रास चेक करना होगा। इसके बाद
UP Polytechnic Exam Date 2025: पिछले साल इस तारीख को जारी हुआ था नोटिफिकेशन
पिछले साल यानी कि वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग ने राज्य के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल 13 दिसंबर, 2023 को जारी किया था। साथ ही, परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी, 2024 से शुरू किया गया था। परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 10 मई तक स्वीकार किए गए थे। हालांकि, पहले आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी, 2024 थी, लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ा दिया गया था। वहीं, परीक्षा का आयोजन 16 से 22 मार्च, 2024 तक कंडक्ट कराया गया था। परीक्षा के सफल संचालन के बाद जून में नतीजो का एलान किया गया था। वहीं, अगर इस साल की बात करें तो अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।