JEE Main Result 2025 Link: जेईई मेंस आंसर की जारी, कल आएगा सेशन 2 का रिजल्ट; NTA ने जारी किया नोटिस; ऐसे करें चेक
JEE Mains Result 2025 Link जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट कल यानी 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जेईई मेंस रिजल्ट 2025 के साथ ही टॉपर लिस्ट (JEE Mains Result 2025 Topper Liust) भी जारी की जाएगी।

JEE Main Result 2025 Link: जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। छात्रों को 12 घंटे से अधिक इंतजार कराने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन के दूसरे चरण की अपनी अंतिम उत्तर कुंजी शुक्रवार को दोपहर दो बजे के बाद फिर से जारी की। इस उत्तर कुंजी में छात्रों ने बदलाव के कई दावे किए है। वहीं एनटीए ने जेईई मेन के दूसरे चरण का परिणाम अब 19 अप्रैल यानी शनिवार को जारी करने का ऐलान किया है।
हालांकि एनटीए ने गुरुवार यानी 17 अप्रैल की शाम को अंतिम उत्तर कुंजी को जारी करने के दो घंटे बाद उसको हटाए जाने के पीछे का कारण नहीं बताया है। इस बीच इंटरनेट मीडिया पर एनटीए के कामकाज को लेकर दिन भर सवाल उठते रहे। इस बीच छात्रों का कहना है कि 18 अप्रैल को दोपहर दो बजे जारी की गई अंतिम उत्तर कुंजी में कई सुधार किए गए है। कई सवालों के दो विकल्पों को सही बताया गया है।
जेईई मेंस रिजल्ट 2025 कब आएगा?
एनटीए अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई (मेन) के दूसरे चरण के नतीजे 19 अप्रैल तक घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जेईई मेंस फाइनल आंसर की 2025 आज 18 अप्रैल शुक्रवार तक जारी कर दी जाएगी। जेईई (मेन) 2025 सेशन-2 की फाइनल आंसर की 18 अप्रैल को जेईई (मेन) वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी।
जेईई मेंस रिजल्ट 2025 ऑनलाइन कैसे चेक करें?
चरण 1. सबसे पहले जेईई मेंस की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं।
चरण 2. यहां आपको जेईई मेंस रिजल्ट 2025 लिंक 1 या 2 पर क्लिक करना होगा।
चरण 3. अब आपको जेईई मेंस रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए रोल नंबर दर्ज करना होगा।
चरण 4. अब आपकी स्क्रीन पर जेईई मेंस रिजल्ट 2025 दिखाई देगा, विवरण की जांच करें।
चरण 5. जेईई मेंस रिजल्ट 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिन्ट आउट ले लें।
एनटीए सूत्रों की मानें तो 17 अप्रैल को जो उत्तर कुंजी जारी हो गई थी वह दुरूस्त नहीं थी। ऐसे में जैसे ही इसकी जानकारी लगी, उसे तुरंत हटा लिया गया। वहीं एनटीए ने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जेईई मेन के दूसरे चरण की अंतिम उत्तर कुंजी को नए सिरे से जारी करने की जानकारी दी और बताया कि इसे दोपहर दो बजे तक अपलोड कर दिया जाएगा।
एनटीए ने एक्स पर दी गई जानकारी में जेईई मेन दूसरे चरण का परिणाम भी 19 मार्च को जारी करने का ऐलान किया। माना जा रहा है कि इसके साथ ही एनटीए की ओर से जेईई एडवांस के लिए कटआफ भी जारी कर देगा। यह कटआफ जेईई मेन के दोनों चरणों की मेरिट के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
इस बीच एनटीए की ओर से गुरुवार रात को जेईई मेन के दूसरे चरण की अंतिम उत्तर कुंजी के हटा लिए जाने के बाद छात्र और अभिभावक पूरी रात भर परेशान है। एनटीए की ओर से कोई जानकारी न दिए जाने से उन्हें रात में अपडेट अंतिम उत्तर कुंजी के जारी होने का इंतजार था।
इस बीच छात्रों और अभिभावकों ने इंटरनेट मीडिया पर एटीए के कामकाज को लेकर जमकर भड़ास भी निकाली। छात्रों और अभिभावकों ने जेईई मेन, नीट जैसी परीक्षा में इस तरह खामियों पर सवाल खड़े किए और कहा कि एनटीए भरोसा खो रही है।
21 से 30 जून के बीच होगी परीक्षा
एनटीए ने इस बीच यूजीसी नेट के जून सत्र के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें छात्र सात मई तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि परीक्षा फीस को वह आठ मई तक जमा कर सकेंगे। वहीं इसकी परीक्षा 21 से 30 जून के बीच हो सकती है।
इसके जरिए जेआरएफ ( जूनियर रिसर्च फेलोशिप ) व उच्च शिक्षण संस्थानों में सहायक प्राध्यापक के रूप में पढ़ाने की पात्रता के साथ पीएचडी कोर्सों में दाखिले दिए जाते है। यह परीक्षा पिछले साल पेपर लीक होने के चलते रद करनी पड़ी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।