JEE Mains Answer Key 2025: जेईई मेन सेशन-2 आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अंतिम मौका आज
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 2 से 8 अप्रैल तक करवाया गया था। 11 अप्रैल को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से छात्रों के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी जिस पर 13 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज करने का मौका है। ऐसे में जो छात्र किसी उत्तर पर ऑब्जेक्शन दर्ज करना चाहते हैं वे आज रात्रि 11 बजकर 50 मिनट तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम के लिए 11 अप्रैल को प्रोविजनल आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट जारी की गई थी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से उत्तर कुंजी पर 13 अप्रैल 2025 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया है। ऐसे में कोई छात्र आंसर की में दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे आज रात्रि 11:50 तक ऑनलाइन माध्यम से ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। आज के बाद ऑब्जेक्शन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। छात्र आंसर की पर आपत्ति NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर दर्ज कर सकते हैं।
200 रुपये शुल्क का करना होगा भुगतान
छात्रों को बता दें कि जेईई मेन आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 रुपये प्रति प्रश्न का भुगतान करना होगा। फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यम से जमा की जा सकती है।
फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट
छात्रों द्वारा आंसर की पर दर्ज की गई आपत्ति अगर सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा और फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। संशोधित फाइनल आंसर की के आधार पर सभी छात्रों का परिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक किसी भी छात्र की स्वीकृत या अस्वीकृत उत्तर कुंजी की जानकारी पर्सनल रूप से नहीं दी जाएगी।
इन स्टेप्स से आंसर की पर दर्ज करें आपत्ति
- जेईई मेन आंसर की 2025 पर आपत्ति दर्ज करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में Answer Key Challenge for JEE(Main)-2025 Session-2 is Live! पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉग इन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद छात्र प्रश्न का चुनाव करके मांगी गई डिटेल भरकर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करें।
- निर्धारित शुल्क जमा करें और आपत्ति को सबमिट कर दें।
JEE (Main) 2025 से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।
17 अप्रैल को जारी होना है रिजल्ट
एनटीए की ओर से ब्रोशर में दी गई जानकारी के मुताबिक जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 को घोषित किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही सभी स्टूडेंट्स लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से नतीजों की जानकारी नहीं दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।