JEE Mains 2025 Registration: जेईई मेन सेशन-2 के लिए तुरंत कर लें रजिस्ट्रेशन, आज है फॉर्म भरने की लास्ट डेट
जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम में शामिल होने के लिए लास्ट डेट आज यानी 25 फरवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो भी छात्र किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से आवेदन कर सकते हैं। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन 2025 सेशन-2 एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 फरवरी निर्धारित है। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं और किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं उनके पास लास्ट मौका है। स्टूडेंट्स बिना देरी करते हुए तुरंत ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी सीधे आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
कितनी लगेगी फीस
जेईई मेन सेशन 2 एग्जामिनेशन में आवेदन करने के लिए अनरिजर्व श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1000 रुपये, जनरल ओबीसी एवं जनरल ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 900 रुपये जमा करना होगा। अनरिजर्व, जनरल ओबीसी, जनरल ईडब्ल्यूएस श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 800 रुपये तय की गया है। एससी/ एसटी/ ट्रांसजेंडर/ पीडब्ल्यूडी वर्ग को आवेदन फीस के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
JEE Mains Session 2 2025 Application Form भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में Online Application Form for JEE (Main) – 2025 Session 2 पर क्लिक करें। इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण कर लें। अब अन्य जानकरियां भरकर एप्लीकेशन फॉर्म पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थियों को वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
JEE Mains Session 2 2025 Online link
1 से लेकर 8 अप्रैल तक सेशन-2 एग्जाम होगा संपन्न
आपको बता दें कि एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम 1 से लेकर 8 अप्रैल तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
सेशन 2 एग्जाम रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 को जारी किया जाना प्रस्तावित है। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- जेईई मेन पेपर-2 रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर घोषित, कटऑफ, टॉपर्स लिस्ट यहां से करें चेक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।