JEE Main Admit Card: जेईई मेन सेशन 4 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं जारी, 26 अगस्त से होना है एग्जाम
JEE Main Admit Card 2021 भले ही एनटीए द्वारा जेईई मेन के चौथे चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाने की निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की गयी है लेकिन विभ ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JEE Main Admit Card 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाईंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन – मेन (जेईई – मेन) के लिए प्रवेश पत्र आज जारी किये जा सकते हैं। भले ही एजेंसी द्वारा जेईई मेन के चौथे चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाने की निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की गयी है लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेईई मेन सेशन 4 एडमिट कार्ड 2021 को 20 अगस्त से पहले जारी किया जा सकता है। एनटीए जेईई मेन 2021 फेज 4 एडमिट कार्ड परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगा, ऐसे में उम्मीदवारों को पोर्टल पर नजर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।
26 अगस्त से होना है एग्जाम
दूसरी तरफ, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जेईई मेन सेशन 4 का आयोजन 26, 27 और 31 अगस्त एवं 1 व 2 सितंबर 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। वहीं, परीक्षा के आयोजन के बाद प्रोविजिनल ‘आंसर की’ 5 सितंबर तक जारी किये जा सकते हैं और जेईई मेन 2021 के सभी चरणों के रिजल्ट के साथ-साथ उम्मीदवारों के रैंक कार्ड सितंबर के मध्य तक जारी किये जा सकते हैं।
बता दे कि रिपोर्ट्स के अनुसार जेईई मेन फेज 4 एग्जाम 2021 के लिए 7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इससे पहले परीक्षा 5 अगस्त को आयोजित की जानी थी, लेकिन आवेदन तिथि में विस्तार के चलते परीक्षा अब 26 अगस्त से आयोजित की जानी है।
उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि आवंटित स्लॉट और परीक्षा की तारीख के विवरण जारी किए गए एडमिट कार्ड पर होंगे। उम्मीदवारों को उसी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति होगी। परीक्षा हॉल में प्रवेश प्रवेश पत्र के आधार पर ही दिया जाएगा और किसी भी परिस्थिति में अन्यथा अनुमति नहीं दी जाएगी। COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में विस्तृत निर्देश जिनका पालन उम्मीदवारों को करना होगा और ये निर्देश एडमिट कार्ड पर दिये गये होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।