Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main फाइनल सेशन रिजल्ट में 44 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100 प्रतिशत अंक, यूपी, बिहार के छात्र हैं लिस्ट में

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 15 Sep 2021 02:55 PM (IST)

    इस परीक्षा में देश भर के 44 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। पीटीआई के मुताबिक इनमें से 18 छात्रों ने कंबाइंड रूप से टॉप रैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    JEE Main 2021 Topper: जेईई मेंस फाइनल सेशन रिजल्ट जारी हो गया है।

    JEE Main 2021 Topper: जेईई मेंस फाइनल सेशन रिजल्ट जारी हो गया है। एनटीए ने मई रिजल्ट का लिंक आधिकािरक वेबसाइट , jeemain.nta.nic.in पर जारी किया है। ऐसे में जिन परीक्षार्थियों ने अभी तक रिजल्ट चेक नहीं किया है, वे आधिकारिक पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके स्कोर चेक कर सकते हैं। वहीं इस परीक्षा में देश भर के 44 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। पीटीआई के मुताबिक, इनमें से 18 छात्रों ने कंबाइंड रूप से टॉप रैंक पर हैं। इनमें दो लड़कियां हैं - पाल अग्रवाल (उत्तर प्रदेश) से और काव्या चोपड़ा (दिल्ली) को AIR 1 मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक  

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें जेईई मेंस रिजल्ट 

    गौरव दास (कर्नाटक), वैभव विशाल (बिहार), दुग्गनेनी वेंकट पनीश (आंध्र प्रदेश), सिद्धांत मुखर्जी, अंशुल वर्मा और मृदुल अग्रवाल (राजस्थान), रुचिर बंसल, अमैया सिंघल और कोमा शरण्या और जोयसुला वेंकट आदित्य (तेलंगाना), पासला वीरा शिव, कर्णम लोकेश और कंचनपल्ली राहुल नायडू, (आंध्र प्रदेश), पुलकित गोयल (पंजाब) और गुरमीत सिंह (चंडीगढ़) हैं। वरदा महंत नायडू, प्रथम अग्रवाल, कुलकर्णी सौरभ श्रीनिवासराव, सिद्धार्थ कालरा, सत्ती कार्तिकेय,वेलावली वेंकट कार्तिकेय साईं व्यधिकी, ब्राटिन मोंडल, बख्शी गार्गी मकरंदो, सुरेना हैं।

    जेईई मेंस फाइनल सेशन यानी कि मई सत्र के लिए 767700 उम्मीदवारों में रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें केवल 481419 उम्मीदवार फाइनल सेशन के लिए उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा का आयोजन 26, 27, 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

    जेईई मेंस परीक्षा में 2.5 लाख टाॅप रैंक करने वाले उम्मीदवारों जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं। एडवांस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 सितंबर है। हालांकि 21 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।