Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main Exam 2023: जेईई मेन सेशन 1 के लिए देना होगा इतना परीक्षा शुल्क, दोनो चरणों के लिए रजिस्ट्रेशन अलग-अलग

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2022 11:27 AM (IST)

    JEE Main Exam 2023 Session 1 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के जनवरी में प्रस्तावित पहले सत्र की तारीखों की घोषणा के साथ-साथ इसमे सम्मिलित होने के लिए जरूरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु विंडो 15 दिसंबर को ओपेन कर दी।

    Hero Image
    जेईई मेन परीक्षा 2023 सेशन 1 के लिए पंजीकरण आधिकारिक पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर करें।

    एजुकेशन डेस्क। JEE Main Exam 2023 Session 1: एनटीए द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के पहले सेशन की तारीखों की घोषणा के बाद इस परीक्षा के लिए पंजीकरण भी शुरू हो गए हैं। एजेंसी के अपडेट के अनुसार पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान जेईई मेन रजिस्ट्रेशन 2023 के दौरान ही ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। पेपर 2 के लिए 800 रुपये शुल्क है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए ने जेईई मेन जनवरी 2023 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 12 जनवरी निर्धारित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main Exam 2023: जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए NTA ने रजिस्ट्रेशन विंडो ओपेन की

    एनटीए ने जेईई मेन 2023 के पहले सत्र की तारीखों की घोषणा के साथ-साथ इसमें सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण हेतु ऑनलाइन विंडो भी ओपेन कर दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित पेपर 1 परीक्षा शुल्क 1000 रुपये (बीई/बीटेक के लिए) का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। 

    JEE Main Exam 2023: जेईई मेन आवेदन से पहले जानें मुख्य बातें

    • जेईई मेन 2023 का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।
    • जेईई मेन 2023 के जनवरी सत्र के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को सेशन 1 का ऑप्शन मिलेगा, जबकि अगले सत्र के लिए सेशन 2। उम्मीदवार हर सत्र में सिर्फ उसी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
    • ऐसे में जो उम्मीदवार अगले सत्र यानि सेशन 2 में सम्मिलित होना चाहते हैं, उनके लिए एनटीए अप्लीकेशन विंडो फिर से ओपेन करेगा।

    यह भी पढ़ें - JEE Main Exam 2023: जनवरी और अप्रैल में होगी जेईई मेंस परीक्षा, पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

    जेईई मेन 2023 के साथ-साथ एनटीए ने जारी किया कैलेंडर

    जेईई मेन-2023, नीट और सीयूईटी की तारीखों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने इन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जेईई मेन परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण की परीक्षाएं 24 से 31 जनवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते अवकाश रहेगा। दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन अप्रैल में छह से 12 तारीख तक किया जाएगा। सात अप्रैल को अवकाश रहेगा। चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रमों (एमबीबीएस , बीडीएस आदि) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट-2023) सात मई को होगी। इसके अलावा कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 21 से 31 मई तक आयोजित किया जाएगा।

    जनवरी के दूसरे सप्ताह से प्रवेश पत्र मिलेगा

    एजेंसी द्वारा वीरवार, 15 दिसंबर 2022 को जारी अधिसूचना के मुताबिक जेईई मेन 2023 का पहला सेशन 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। वहीं, प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जनवरी के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड किए जा सकेंगे।