JEE Main April 2023: जेईई मेन के 12 लाख उम्मीदवारों के लिए अलर्ट, आवेदन सुधार की आखिरी तारीख आज
JEE Main April 2023 अप्रैल में होने वाले जेईई मेन के दूसरे सेशन के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार का आखिरी मौका दिया है।

एजुकेशन डेस्क। JEE Main April 2023: अप्रैल में होने वाले जेईई मेन 2023 के दूसरे सेशन के लिए आवेदन किए लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के दूसरे सेशन के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को अपने सबमिट किए गए अप्लीकेशन में आवश्यक त्रुटि सुधार या संशोधन का आखिरी मौका दिया है। एनटीए ने उम्मीदवारों को जेईई मेन अप्रैल 2023 सेशन में कैंडीडेट्स को मौका देते हुए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो सोमवार, 13 मार्च 2023 को ओपेन की गई और इसके लिए आखिरी तारीख 14 मार्च निर्धारित है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन सुधार में करना है तो वे इसके लिए आज रात 9 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।
जेईई मेन अप्रैल 2023 आवेदन में सुधार हेतु लिंक
JEE Main April 2023: जेईई मेन के आवेदन के सिर्फ इन्हीं को बदलने की है छूट
हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए किए एनटीए ने जेईई मेन अप्रैल 2023 के लिए सबमिट किए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन के कुछ ही विवरणों में संशोधन या सुधार की छूट ही है। जिन विवरणों में सुधार या संशोधन की अनुमति नहीं हैं, उनमें मोबाइल नंबर, ईमेल ऐड्रेस, स्थायी पता और वर्तमान पता शामिल हैं। वहीं, जिन विवरणों में संशोधन की छूट दी गई है वे आधार सत्यापित और आधार गैर-सत्यापित श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग हैं। जिन उम्मीदवारों के आधार सत्यापित हैं, वे माता या पिता में से किसी एक के नाम में, कटेगरी, सब-कटेगरी, सिटी और मीडियम, 10वीं/12वीं उत्तीर्ण होने के वर्ष और कोर्स में संसोधन कर सकते हैं। वहीं, आधार गैर-सत्यापित श्रेणी के विवरणों के लिए एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना देखें।
JEE Main April 2023: जेईई मेन आवेदन सुधार के लिए भरना होगा शुल्क
इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि एनटीए द्वारा जेईई मेन अप्रैल 2023 अप्लीकेशन करेक्शन के दौरान निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जो कि संशोधन के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। साथ ही, इस शुल्क का भुगतान उम्मीदवार को आज, 14 मार्च 2023 की रात 11.50 बजे तक कर लेना होगा।
JEE Main April 2023: दूसरे सेशन के लिए हुए 12 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन
बता दें कि एनटीए ने जेईई मेन अप्रैल 2023 सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू की थी और आखिरी तारीख 12 मार्च थी। इसके बाद, एनटीए ने उम्मीदवारों को आवेदन सुधार का मौका दिया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे सेशन के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।