JEE Main Answer Key 2024: बचा नहीं है ज्यादा समय, किसी भी वक्त जारी हो सकती है जेईई मेन फर्स्ट सेशन आंसर-की
जेईई मेन जनवरी सेशन की परीक्षा का आयोजन 24 27 29 30 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को किया गया था। वहीं अब कैंडिडेट्स प्रोविजनल आंसर-की रिलीज होने की राह देख रहे हैं जो कि जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। वहीं फिलहाल दूसरे सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिय चल रही है। इच्छुक कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन पहले सेशन की आंसर-की रिलीज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। यह किसी भी पल रिलीज हो सकती है। इसके पीछे की वजह यह है कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) जनवरी सत्र परीक्षा के परिणाम 12 फरवरी को घोषित होने के लिए निर्धारित है। इसलिए संभावना है कि प्रोविजनल आंसर-की अब जल्द ही रिलीज हो सकती है। हालांकि, सटीक जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
JEE Main Session 1 Exam 2024: इन तारीखों में हुई थी जेईई मेन 2024 सत्र 1 परीक्षा
जेईई मेन जनवरी सेशन की परीक्षा का आयोजन 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी, 2024 को किया गया था। वहीं, अब कैंडिडेट्स प्रोविजनल आंसर-की रिलीज होने की राह देख रहे हैं, जो कि जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। फिलहाल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए दूसरे सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिय चल रही है। इच्छुक कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इस सत्र की परीक्षा के लिए उम्मीदवार 2 मार्च, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षाएं अप्रैल के फर्स्ट वीक में निर्धारित हैं। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र तीन दिन पहले रिलीज किए जाएंगे।
JEE Main Session 1 Exam Answer Key 2024: jeemain.nta.ac.in पर ऐसे डाउनलोड करें जेईई मेन फर्स्ट सेशन आंसर-की
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।
- अब होमपेज पर जेईई मुख्य उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें। जेईई मेन 2024 सत्र 1 की उत्तर कुंजी दिखाई देगी।
- इसे देखें और डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें: JEE Mains 2024 Result: 12 फरवरी को घोषित होंगे जेईई मेन फर्स्ट सेशन के नतीजे, पढ़िए कब आएंगी आंसर-की

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।