JEE Main Admit Card 2025: जेईई मेन सेशन- 2 एडमिट कार्ड इस दिन हो सकते हैं जारी, 2 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा
जेईई मेन सेशन 2 एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों के नाम रोल नंबर पेपर और सेंटर की जानकारी होती है। प्रवेश पत्र में परीक्षा से जुड़े अहम निर्देश भी शामिल होते हैं अभ्यर्थियों को इन गाइडलाइन को सावधानीपूर्वक चेक करना चाहिए। साथ ही परीक्षार्थियों को निर्देशानुसार ही एग्जाम में शामिल होना होगा। परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल 2025 से शुरू होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज हो चुकी है। अब कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड का इंतजार है, जो कि 29 मार्च, 2025 को रिलीज हो सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि आधिकारिक शेड्यूल में यह घोषणा की गई थी कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र तीन दिन पहले पोर्टल पर उपलब्ध कराएं जाएंगे। अब चूंकि परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल, 2025 से शुरू होगा तो इस आधार पर परीक्षा से ठीक तीन दिन पहले यानी कि 29 तारीख को यह रिलीज हो सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद, परीक्षार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर डाउनलोड कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन का आयोजन 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल, 2025 को किया गया था। शेड्यूल के अनुसार, दो से आठ अप्रैल, 2025 तक पेपर 1 (बीई, बीटेक) का आयोजन किया जाएगा। वहीं, पेपर 2 (बीआर्क, बीप्लानिंग) 09 अप्रैल्, 2025 को कराई जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कराई जाएगी।
- JEE Main Session 2 Admit Card 2025: जेईई मेन सेशन- 2 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को करें फॉलो
- सबसे पहले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर उपलब्ध जेईई मेन सत्र 2 एडमिट कार्ड 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- यहां, आपको लॉगिन पेज पर भेजा जाएगा, जहां अपना आवेदन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- सही जानकारी एंटर के बाद, आपका जेईई मेन सत्र 2 एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- अब एडमिट कार्ड चेक करें और फिर इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र परीक्षा के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है और इसके बिना एग्जाम में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इसके अलावा, परीक्षार्थियों को एक वैलिड फोटोआईडी भी अपने साथ लेकर आनी होगी। इसके तहत, अभ्यर्थी कोई भी दस्तावेज लेकर आ सकते हैं, जिसमें आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड और पासपोर्ट में से कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर आ सकते हैं। इस परीक्षा के आयोजन के बाद प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी। इसके बाद, अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।